100 प्रतिशत ईमानदार पत्रकार रजनीश सैनी द्वारा
संचालित न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज़” से जुड़ें
वाट्सएप्प मैसेज करें 8077062107
देहरादून : मादक पदार्थो की अवैध बिक्री और तस्करी के खिलाफ कार्यवाही में डोईवाला पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है।
सब-इंस्पेक्टर दिनेश सती ने केशवपुरी डोईवाला के एक युवक को छह किलो गांजा और तस्करी में इस्तेमाल बाइक के साथ धर,दबोचा।
डोईवाला कोतवाली के प्रेस नोट से प्राप्त जानकारी के अनुसार मादक पदार्थो की बिक्री और तस्करी में लिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजने का अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में डोईवाला कोतवाली के सब-इंस्पेक्टर दिनेश सती ने स्वास्थय पुलिया (पुराना नाम चोर पुलिया)
ऋषिकेश रोड़ डोईवाला से 35 वर्षीय राकेश यादव पुत्र गणेश यादव निवासी केशवपुरी बस्ती डोईवाला को गिरफ्तार किया है।
राकेश के पास से 6 किलो मादक पदार्थ गांजा और तस्करी में प्रयुक्त बाइक uk 07B-7685 बरामद की गयी है।
डोईवाला पर मुकदमा अपराध संख्या 35/20, धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक दिनेश सती,कॉन्स्टेबल 714 विकास, कॉन्स्टेबल 66 शशिकांत शामिल रहे।