Dehradun

(वीडियो देखें) गणतंत्र दिवस पर डोईवाला मदरसे ने किया “तिरंगा रैली” का आयोजन

देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “यूके तेज़” से प्रशिक्षित
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज़” से जुड़ें 8077062107

देहरादून :डोईवाला स्थित मदरसा ईशा-अतुल-उलूम के बच्चों और स्टाफ के द्वारा आज गणतंत्र दिवस पर “तिरंगा रैली” का आयोजन किया गया।

आयोजक एहसान अली ने “यूके तेज़” को जानकारी देते हुए बताया कि

आप वीडियो देखियेगा:—-

रेलवे स्टेशन के नजदीक स्थित मदरसे से रैली शुरू हुई जो चांदमारी चौक से होती हुई

डोईवाला मुख्य बाजार से गुजरते हुए शुगर मिल रोड़ के बाद वापस मदरसे में आकर संपन्न हुई।

संविधान के बारे में बताया तालिबों को :—

डोईवाला मदरसे में तालीम हासिल कर रहे बच्चों को देश की आजादी से लेकर संविधान के बारे में जानकारी दी गयी।

बरसों की गुलामी और गोरी सरकार के कानून के नीचे काम करने के बाद किस तरह

अपने देश के संविधान ने हमें हमारे कर्तव्य और अधिकार दिए हैं ये तालिबों को बताया गया।

सुबह मदरसे में राष्ट्रध्वज तिरंगा भी फहराया गया।

इस अवसर पर मौलाना अब्दुल कुद्दुस,मौलाना सोहराब,मुफ़्ती नाजिम,अहसान अली,मनीष नेगी,

मोहित उनियाल,अफजल हाश्मी,अख़लाक़ साबरी,अनीस,फुरकान अहमद कुरैशी सहित सैंकड़ों छात्र उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!