देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से प्रशिक्षित
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज़” से जुड़े 8077062107
देहरादून :देश के गणतंत्र दिवस के अवसर पर डोईवाला के गन्ना कृषक पब्लिक इंटर कॉलेज के एक छात्र ने
टिक-टॉक वीडियो को खासतौर पर “यूके तेज़” के दर्शकों के लिए तैयार किया है।
अनाप-शनाप वीडियो के बीच इस स्टूडेंट के साफ़-सुथरे और देशभक्ति के टिक टॉक को एन्जॉय कीजिये।
ये टिक टॉक बनाया है मोहित कन्नौजिया ने जो राजीवनगर में रहता है।
मोहित NCC कमांडर है और ऊर्जापूर्ण अंदाज के लिए खासा पसंद किया जाता है।
मोहित ने “यूके तेज़” के लिए दो वीडियो शूट किये हैं।
पहला वीडियो जेपी दत्ता की बॉलीवुड मूवी “बॉर्डर” के “संदेशे आते हैं गाने पर आधारित है।
मोहित कन्नौजिया का दूसरा टिक टॉक “मेरे रश्के कमर” गाने की धुन पर आधारित एक देशभक्ति का tik tok है।