देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से प्रशिक्षण प्राप्त
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज़” से जुड़े कॉल 8077062107
देहरादून :डोईवाला के खैरी गांव में स्थित एक मंदिर में बीती रात चोरी की घटना हो गयी है।
जिसमें मंदिर का सोना,चांदी सहित नगदी चोरी हो गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला के खैरी गांव के जंगल से लगते
स्थान पर नलोंवाली देवी माँ का मंदिर स्थित है।
दर्शन के लिए मंदिर का छोटा गेट हमेशा खुला रहता है।
मंदिर का चढ़ावा,चांदी के छत्र,सोने की अंगूठियां इत्यादि सामान
कुछ बक्सों में अलग से एक कमरे में रखा रहता है।
चोर ने इसी कमरे में धावा बोलकर चोर सोने की 4 बालियां,2 अंगूठी सोने की,1 तोहफे का डिब्बा जो चांदी के छत्र से भरा हुआ था।
इसके अलावा कैश चोरी हुआ है।
चोर ने मंदिर का गोलक तोड़कर इसके भीतर के नगद रुपियों पर भी हाथ साफ़ कर दिया है।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सूचना पर डोईवाला पुलिस मौके पर पहुंच गयी है।