
देहरादून : बंगलूरू में विमान उड़ाने के दौरान हादसे का शिकार हुए देहरादून के सिद्धार्थ नेगी की अस्थियां आज विमान द्वारा जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंची।
बीते शुक्रवार वायु सेना में स्क्वाड्रन लीडर सिद्धार्थ नेगी का टेस्ट फ्लाइट के दौरान विमान हादसा हो गया था जिसमें सिद्धार्थ और उनके को-पायलट समीर अबरोल शहीद हो गए थे।
उनका विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
शहीद सिद्धार्थ नेगी देहरादून के पंडितवाड़ी निवासी बलबीर सिंह नेगी के पुत्र थे।
उनका अंतिम संस्कार बंगलूरू में कॉक्स टाउन स्थित श्मशान में पुरे सैनिक सम्मान के साथ किया गया था।
आज उनकी अस्थियां देहरादून हवाई अड्डे पर पहुंची जहां से विसर्जन के लिए हरिद्वार ले जाया गया।
आज जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर अपनी श्रद्धांजलि स्वरुप उपस्थित होने वालों में मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी संदीप सिंह,प्रशासन की ओर से तहसीलदार शूरवीर राणा,भाजपा विधानसभा प्रभारी नरेंद्र सिंह नेगी,राजेंद्र सिंह नेगी,मालती चौहान,प्रवीण कन्नौजिया,कुशलपाल,गुरदीप,हरपाल सिंह,भगत सिंह रावत आदि उपस्थित थे।