DehradunExclusive

ब्रेकिंग न्यूज़ : “उत्तराखंड जल संस्थान” के हवाले हुई,अठूरवाला पेयजल व्यवस्था,दौड़ी ख़ुशी की लहर

आप ऊपर वीडियो देखें

देहरादून : मुख्यमंत्री की विधान सभा के अंतर्गत लम्बे समय से बूंद-बूंद पानी की किल्लत को झेल रहे अठूरवाला के वासियों के लिए अच्छी खबर है।

पेयजल व्यवस्था को लेकर चल रहे भ्रम के बादलों का कुहासा छंट गया है।

आज उत्तराखंड जल संस्थान ने आधिकारिक तौर पर स्पष्ट कर दिया है कि अठूरवाला विस्थापित क्षेत्र की पेयजल व्यवस्था अब जल संस्थान के हवाले हो गयी है।

आज उत्तराखंड जल संस्थान डोईवाला के एडिशनल असिस्टेंट इंजीनियर विनोद असवाल ने “यूके तेज़” को एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया कि,”अठूरवाला पेयजल से सम्बन्धित समस्याओं का अब निराकरण जल संस्थान के द्वारा किया जायेगा।

पेयजल के नए संयोजन भी जल संस्थान ही देगा।

कुछ स्थानीय व्यक्ति भ्रमित कर रहे हैं कि यहां कि ग्राम समिति इसे देख रही है जबकि अठूरवाला नगर पालिका में चला गया है। नगरीय पेयजल व्यवस्था उत्तराखंड जल संस्थान के द्वारा की जा रही है।”

अठूरवाला में खुला “कैंप ऑफिस “

अठूरवाला की पेयजल दिक्कतों को फोकस करते हुए जल संस्थान द्वारा कोटि पंचायत घर में एक “शिविर कार्यालय” खोला गया है,जिसमें कर्मचारियों की नियुक्ति भी की जा चुकी है।

इस कार्यालय के कारण कुछ छुटपुट कार्यों के लिए स्थानीय जनता को डोईवाला के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगें।कोटि कार्यालय में पेयजल पाइपलाइन लीकेज,पाइपलाइन मरम्मत,नए पेयजल संयोजन जैसे कार्यों को किया जायेगा।

दौड़ी ख़ुशी की लहर

नयी व्यवस्था के बनने पर नगर पालिका के पार्षद प्रदीप नेगी,संदीप नेगी,राजेश भट्ट ने अपनी ख़ुशी का इज़हार करते हुए “यूके तेज” को इस ब्रेकिंग खबर देने की बधाई दी है

अठूरवाला निवासी पब्लिक इंटर कॉलेज डोईवाला में अर्थशास्त्र के प्रवक्ता बी.डी. ममगाईं ने इसे गुड़ न्यूज़ बताते हुए “यूके तेज़” का आभार व्यक्त कर अपनी खुशियां जताई हैं।

अठूरवाला के प्रसिद्द ज्योतिष,पंडित रमेश तिवारी ने इस खबर को एक राहत भरी खबर बताते हुए अपनी प्रसन्नता व्यक्त की है।

 

हमारी इस खबर पर अपनी खुशियां व्यक्त करने वालों में अठूरवाला के हरीश चंद भट्ट,बिजेंद्र सिंह बिष्ट,बचन सिंह गुसाईं,मदन सिंह राणा,कमल सिंह राणा,ज़ब्बर सिंह,सुरेंद्र सिंह,बलबीर सिंह हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!