“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज करें
रजनीश सैनी 80770-62107
देहरादून : डोईवाला में सक्रीय छोटे बच्चों के द्वारा की जाने वाली चोरी का मामला सामने आया जिसके शिकार एक पत्रकार सहित दो अन्य व्यक्ति हुए हैं।
मामला डोईवाला कोतवाली पहुँच गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शाम श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश सचिव हरीश चमोली डोईवाला में
दीपचंद (गर्म समोसे वाली) दुकान के सामने मोबाइल चोरी की वारदात के शिकार हुये
ठीक इसी समय दो अन्य व्यक्ति के साथ भी यही घटना घटी।
कैसे दिया वारदात को अंजाम :—-
पत्रकार हरीश चमोली ने वारदात की जानकारी देते हुए बताया
कि गुब्बारे बेचने वाले एक बच्चे ने उनकी ड्राइवर सीट की तरफ से कार में उनके मुंह के सामने गुब्बारा घुसा दिया
ठीक इसी वक़्त दूसरी तरफ से उसके साथी बच्चे ने कार के डैशबोर्ड पर रखे मोबाइल फोन को उठा लिया।
लगभग इसी समय UK 07 DA 2793 कार में सवार देहरादून के युवक-युवती से भी
गुब्बारा बेचने वाले इन्ही बच्चों ने इसी तरह से मोबाइल फोन चोरी कर लिया।
एक अन्य व्यक्ति भी इसी तरह से घटना का शिकार हुआ है।
पुलिस ने धर दबोचा :—
प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला कोतवाली के सब-इंस्पेक्टर कमलेश गौड ने मौके से गुब्बारा बेचने वाले दो बच्चे और उनके साथ के एक अन्य व्यक्ति को धर दबोचा।
इस कार्यवाही के चलते पत्रकार हरीश चमोली का मोबाइल फोन घटनास्थल से बरामद कर लिया गया है।
जबकि देहरादून के कार सवार का मोबाइल अभी तलाशा जा रहा है।
कौन है ये “फिरकी गैंग” :—-
मोबाइल चोरी की वारदात में पकडे गये लगभग 8 वर्षीय विक्की (नाम परिवर्तन है) ने बताया
कि वो तो केवल गुब्बारे बेचने की आड़ में मोबाइल चोरी करता है लेकिन वो चोरी का सब माल फिरकी नामक लड़के को देते हैं।
फिरकी पहले से इस तरह की चोरी की घटनाओं को अंजाम देता रहा है।
पकडे गए अन्य 8 वर्षीय बच्चे टिंकू (नाम परिवर्तन है ) को पुलिस “फिरकी” के घर तलाश के लिए साथ ले गयी है।
फिलहाल इस चोरी की घटना के बारे में किसी के द्वारा लिखित तहरीर नही दी गयी है।