DehradunUttarakhand

काली फीती लगाकर होगा कल विरोध,गन्ना पेराई सत्र शुरू होने और किसानों के 10 करोड़ भुगतान का है मामला

“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज करें

रजनीश सैनी 80770-62107

देहरादून : राजीव गांधी पंचायत राज संगठन,युवा कांग्रेस व एनएसयूआई कार्यकर्ताओ ने चीनी मिल गेट डोईवाला पहुंचकर मिल कर्मचारियों के धरने को समर्थन दिया।

संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल ने कहा कि चीनी मिल डोईवाला के पैराई सत्र का उद्घाटन हर साल क्षेत्रीय विधायक द्वारा किया जाता है ।

मगर ऐसा पहली बार हो रहा है कि कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत जी उपस्थित नही होंगे जबकि चीनी मिल से कुछ ही दूर मुख्यमंत्री का थालिया व गिलास बांटने का कार्यक्रम है ।

इससे पता चलता है कि वह किसान व मिल कर्मचारियों के प्रति असंवेदनशील हैं ।

गन्ना किसानों का 10 करोड़ से ज्यादा मिल पर बकाया है व मिल कर्मचारी रुके हुए वेतन व अन्य समस्याओं के लिए आंदोलन करने के लिये मजबूर हैं ।

दूसरी तरफ मुख्यमंत्री का डोईवाला में दूसरा कार्यक्रम तय है मगर वह चीनी मिल से कन्नी काट रहे हैं ।

युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राहुल सैनी ने कहा कि यह बड़े दुख का विषय है कि मुख्यमंत्री के लिये थालिया व गिलास बांटने का कार्यक्रम गरीब किसान व मजदूर की समस्या से ज्यादा जरूरी है ।

शायद उनको किसानों व कर्मचारियों के विरोध का डर भी सता रहा है ।

पैराई सत्र के उद्घाटन के दिन पंचायत संगठन,एनएसयूआई व युवा कांग्रेस द्वारा शुगर मिल गेट पर काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा ।

धरने में युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव मनीष यादव,शुभम काम्बोज, आरिफहसन,आशिक,सावन राठौर, स्वतन्त्र बिष्ट आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!