एक्सक्लूसिव :”पुरानी टिहरी” की याद में हूबहू डोईवाला में बनाया जायेगा “घंटाघर”
“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज करें
रजनीश सैनी 80770-62107
देहरादून : टिहरी बांध परियोजना के लिये डोईवाला में बसाये गये विस्थापितों के लिये एक अच्छी खबर है।
उनके अपने पुरानी टिहरी की सबसे अनमोल यादगार टिहरी के घंटाघर की तर्ज पर
डोईवाला में एक घंटाघर स्थापित किया जायेगा।
आपको बता दें कि विश्व का आंठवा सबसे बड़ा टिहरी बांध जिसे स्वामी रामतीर्थ सागर बांध भी कहते हैं
टिहरी में गंगा नदी की सहायक भागीरथी और भिलंगना के संगम पर बनाया गया है,
जिसके लिये बड़े पैमाने पर वहां के निवासियों को विस्थापन का दंश झेलना पड़ा था।
261 मीटर की ऊंचाई के साथ यह विश्व का पांचवां सबसे ऊँचा बांध है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला में बसे टिहरी विस्थापितों को
उनकी अनमोल धरोहर की प्रतिकृति (REPLICA) की सौगात देने की तैयारी है।
जिस तरह पुरानी टिहरी का घंटाघर,टिहरी की आन-बान-शान का बुलंद प्रतीक था
ठीक उसी तरह का एक घंटाघर डोईवाला में स्थापित किया जायेगा।
इस कार्य के लिये उपयुक्त स्थान का अभी चयन किया जाना बाकि है।
उम्मीद है आने वाले समय में डोईवाला वासियों को ये सौगात जरूर मिलेगी।