“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज करें
रजनीश सैनी 80770-62107
देहरादून : भोगपुर स्थित चिल्ड्रेन्स होम में “वासु हत्याकांड” के बाद एक बार फिर संदिग्ध परिस्थितियों में एक छात्र की मौत की जानकारी सामने आ रही है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भोगपुर स्थित चिल्ड्रेन्स होम में दो दिन पूर्व एक छात्र की मौत हो गयी है।
स्कूल प्रशासन इस पर कुछ भी खुलकर बोलने को तैयार नही है
और इसे डेंगू से हुई मृत्यु बता रहा है।
काबिले-ए-गौर है कि “वासु हत्याकांड” के बाद से प्रशासन के द्वारा जाँच के बाद इस स्कूल की मान्यता रद्द कर दी गयी थी
ऐसे में सवाल उठता है कि बिना मान्यता के स्कूल कैसे चल रहा है ?
कैसे आया मामला पकड़ में :—-
आज जब स्कूल के छात्र की मौत के बाद स्कूल में शोक सभा का आयोजन कर
पुरे स्कूल की छुट्टी कर दी गयी
तो स्थानीय व्यक्तियों को कुछ शक हुआ।
जब स्थानीय व्यक्तियों ने स्कूल के छात्रों से अचानक छुट्टी का कारण पूछा
तो उन्होंने अपने साथी स्टूडेंट की मौत के बारे में बताया।
जिसके बाद स्थानीय व्यक्तियों ने इसकी शिकायत उत्तराखंड राज्य बाल संरक्षण आयोग को की है।
आयोग ने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक देहरादून को छात्र की मौत की जाँच के निर्देश दिये हैं।
कब और कैसे हुआ था “वासु हत्याकांड” :—-
गौरतलब है कि इसी स्कूल के छात्र वासु की बीती 10 मार्च को
क्रिकेट के बेट और विकेट से पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी।
जिसके बाद यह मीडिया की सुर्ख़ियों में छाया रहा।
इस हत्याकांड में शामिल 5 अभियुक्तों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।