“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प करें
रजनीश सैनी 80770-62107
देहरादून : कल रात भानियावाला की एक दुकान में चोर ने कंप्यूटर,प्रिंटर सहित अन्य सामान की चोरी की है।
पीड़ित दूकानदार के द्वारा जॉलीग्रांट पुलिस चौकी में
लिखित तहरीर देकर चोरी की घटना के अनावरण की बात कही गयी है।
भानियावाला,हरिद्वार रोड पर यादव फ़ास्ट फूड्स के बगल में
गंगा प्रिंटिंग प्रेस है
,जिसमें कल रात चोर ने पीछे की टीन उखाड़कर
भीतर प्रवेश कर कंप्यूटर,प्रिंटर,सीपीयू,यूपीएस और 2850 रुपये की नगद धनराशि चोरी कर ली है।
दुकान स्वामी अतुल यादव पुत्र रतन लाल यादव निवासी भानियावाला ने
जॉलीग्रांट पुलिस चौकी में एक लिखित तहरीर दी है।