“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प करें
रजनीश सैनी 80770-62107
देहरादून : तेजी से आबादि के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले रहे “डेंगू” से बचाव और ईलाज के मद्देनजर कल डोईवाला में एक होम्योपैथी हेल्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
होम्योपैथी चिकित्साधिकारी डॉ. प्रियंका भरद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि
कल डोईवाला के प्रेमनगर स्थित दून घाटी कॉलेज में एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
यह हेल्थ कैंप पूरी तरह से निशुल्क है।
सुबह 10 बजे से यह कैंप शुरू होगा।
इसमें डेंगू के अलावा भी अन्य बिमारियों के मरीज देखें जायेंगें।
इस कैंप में होम्योपैथी के डॉक्टरों के द्वारा मरीजों का चिकित्सा परीक्षण के साथ ही दवा वितरण किया जायेगा।
“डेंगू” से बचने के लिये भी होम्यपैथी में दवा उपलब्ध है जिसका सेवन कोई भी स्वस्थ व्यक्ति कर सकता है।
इस हेल्थ कैंप में मुख्यमंत्री के ओएसडी धीरेन्द्र पंवार के साथ ही होम्योपैथी निदेशक डॉ.राजेंद्र सिंह भी उपस्थित रहेंगें।