DehradunHealthUttarakhand

1350 से अधिक मरीजों ने पी डेंगू की दवा,मुख्यमंत्री के ओएसडी ने कहा सरकार डेंगू के प्रति है गंभीर

डोईवाला : होम्योपैथिक चिकित्सा सेवा उत्तराखंड सरकार के द्वारा डोईवाला में आयोजित हेल्थ कैंप में 1350 से अधिक व्यक्तियों ने डेंगू की दवा का सेवन किया

जनता को डेंगू के प्रति जागरूक करने के लिए डोईवाला के दून घाटी कॉलेज मैं आयोजित एक कार्यक्रम को

संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री के ओएसडी धीरेंद्र पवार ने कहा कि

प्रदेश सरकार डेंगू के रोग के प्रति गंभीर है

जिसके नियंत्रण,रोकथाम,उपचार आदि के लिए सभी प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं

डोईवाला के प्रेम नगर बाजार स्थित दून घाटी कॉलेज में आज डेंगू को लेकर निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया

जिसमें 1350 से अधिक व्यक्तियों ने डेंगू की दवा का सेवन किया

होम्योपैथी वरिष्ठ चिकित्सक डॉ विनोद शर्मा ने बताया कि अपने आसपास की सफाई, दिनचर्या इत्यादि के प्रति सावधानी बरतने पर इस रोग के नियंत्रण में काफी हद तक सफलता पाई जा सकती है

डेंगू रोग की रोकथाम और उपचार में होम्योपैथी बेहद प्रभावशाली औषधि है

जो सरकारी होम्योपैथी चिकित्सालय में निशुल्क उपलब्ध है

दून घाटी कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर वीरेंद्र चौहान ने कहा कि

जनता को हेल्थ कैंप के माध्यम से इस रोग की सही जानकारी दी जानी बेहद महत्वपूर्ण है

समाजसेवी मनदीप बजाज ने कहा कि डेंगू रोग होने पर घबराने की बजाय सही जांच और सही डॉक्टरी इलाज से इस रोग से छुटकारा पाया जा सकता है

जन जागरूकता कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका सभासद सुनीता सैनी ने की

कार्यक्रम का संचालन टीवी पत्रकार रजनीश सैनी ने किया

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी धीरेंद्र पवार,दून घाटी कॉलेज के एमडी वीरेंद्र चौहान, जिला होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जेएल फिरमॉल,

डॉक्टर दिनेश शर्मा, डॉ रतन सिंह, डॉ प्रियंका भारद्वाज, कॉलेज प्रिंसिपल डॉ ललित शर्मा,

नगर पालिका सभासद सुनीता सैनी, हिमांशु राणा, संदीप नेगी, अवतार सैनी,

मनदीप बजाज, हरविंदर सिंह, यश वेदवाल, रजनीश सैनी, अल्पना, वर्षा, राजवीर खत्री आदि उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!