
“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज करें
रजनीश सैनी 80770-62107
देहरादून : पिछले चौबीस घंटे में डोईवाला के अलग-अलग इलाकों में चोरी की चार वारदात हुई हैं।
प्रेमनगर रेलवे फाटक के पास 2 दुकानों,खत्ता वार्ड-14 हनुमान मंदिर के पास 1 दुकान में चोरी के अलावा चांदमारी के एक मकान में चोरी हुई है।
आज चांदमारी हाट बाजार के नजदीक बने एक दुमंजिला घर में
दिनदहाड़े चोर घुस गए।
आप विडियो देखियेगा :—–
चांदमारी मुख्य मार्ग पर स्थित यह मकान राजेंद्र सिंह का है
जो 2 महीने पहले ही कानूनगो के पद से रिटायर्ड हुये हैं।
इस मकान के भूतल (ग्राउंड फ्लोर) पर मकान मालिक राजेंद्र सिंह
जबकि प्रथम तल (फर्स्ट फ्लोर) पर एक महिला शिक्षक अपने दो बच्चों के साथ किरायेदार रहती है।
घर पर था ताला,दीवार से कूदे चोर :—-
मकान मालिक राजेंद्र सिंह पिछले 10-12 दिनों से कैंसर से पीड़ित अपने भतीजे के पास बनारस गए हुए थे।
रोज की तरह किरायेदार महिला शिक्षक और उसके दोनों बच्चे सुबह 8 बजे स्कूल चले गए।
मकान के मेन गेट और भीतर के चैनल पर ताला लगा हुआ था।
माना जा रहा है कि तीन चोर रहे होंगें। एक सड़क पर और बाकि दो चोर दीवार टापकर भीतर दाखिल हुए।
जिसके बाद उन्होंने एक-एक करके हथोड़ी की मदद से तीन ताले तोड़ डाले।
माना जा रहा है कि चोरों ने इस वारदात को दोपहर 11 से 1 बजे के बीच अंजाम दिया है।
गिलास,बोतल और चोर :—-
मकान मालिक राजेंद्र सिंह के डाइनिंग टेबल पर चोरों ने दो बोतल और दो अलग-अलग गिलास से पानी पिया।
उन्होंने घर की सारी लाइट और पंखें ऑन कर दिये।
ताला खोला तो किरायेदार के उड़े होश :—–
दोपहर छुट्टी के बाद जब किरायेदार महिला शिक्षक और उसके बच्चे घर पहुंचे तो मेन गेट के पास का गमला टूटा पड़ा था।
जिसे देखकर उनके होश उड़ गये।
उन्होंने 100 नंबर पर कॉल करके पुलिस को बुलाया।
उन्होंने देखा कि चोरों ने राजेंद्र सिंह के घर का सारा सामान उलट-पुलट कर चारों ओर बिखरा दिया था।
उनकी कपड़ों की अलमारी,बक्से,अटैची सब खुले हुए थे।
महिला शिक्षक का एक पर्स कुछ नकदी के साथ चोर साथ ले गये।
लेकिन मकान मालिक राजेंद्र सिंह का क्या-क्या सामान चोरी हुआ इसका पता अभी नही लग पाया है।
बहरहाल 24 घंटे में 4 चोरियों ने डोइवालावासियों की नींद उड़ा दी है।