CrimeDehradunExclusive

ब्रेकिंग :दिनदहाड़े पलक झपकते ही डोईवाला में ATM कार्ड बदलकर 20,000 रुपये उड़ाये,फरार

“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज करें

रजनीश सैनी 80770-62107

देहरादून : आज एक बार फिर टप्पेबाजों ने दिनदहाड़े आँखों में धूल झोंकते हुए

एक युवक का ATM कार्ड बदलकर उसके अकाउंट से 20 हजार रुपये की रकम निकल ली।

जिसके बाद युवक फरार हो गए हैं।

कैसे और कहां हुई घटना :—–

आज एक युवक डोईवाला के स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के ATM से जब पैसे निकाल रहा था

तभी उसके पीछे के व्यक्ति ने उसका पासवर्ड पढ़ लिया।

इसके बाद एटीएम में मौजूद उन दो टप्पेबाजों ने इस युवक को अपनी बातों में उलझाकर उसका एटीएम कार्ड बदल दिया।

जब तक यह स्थानीय युवक सारा माजरा समझ पाता

तब तक एटीएम से बाहर निकलते ही दोनों टप्पेबाज बिजली की फुर्ती के साथ

पास ही के ओरिएण्टल बैंक ऑफ़ कॉमर्स के एटीएम जा पहुंचे।

जहां तुरंत दोनों टप्पेबाजों ने युवक के अकाउंट से 20,000 रुपये की रकम ली।

इसके बाद ये गजब की तेजी के साथ मौके से गायब हो गए हैं।

जब युवक के मोबाइल पर 20,000 रुपये निकासी का मैसेज आया

तब जाकर उसे पता चला कि ये रकम उसका ATM कार्ड बदलकर निकाली गयी है।

यह रकम डोईवाला के थानों गांव के एक स्थानीय युवक के सैलरी अकाउंट से निकाली गयी है।

विशेष अनुरोध पर हम युवक का नाम पब्लिश नही कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!