एक्सक्लूसिव (विडियो देखें) :आज से उत्तराखंड,उच्च शिक्षा में 10% सवर्ण आरक्षण लागू,बोले धन सिंह रावत
रजनीश सैनी/संजय राठौर —(मोबाइल 80770-62107)
देहरादून : उत्तराखंड की त्रिवेंद्र रावत सरकार के द्वारा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुये आर्थिक रूप से गरीब सवर्ण छात्रों के लिये 10 % आरक्षण तत्काल लागू कर दिया है।
“यूके तेज़” से खास बातचीत में सूबे के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि,”हमारी सरकार ने निर्णय लिया है और आज से राज्य के सभी विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में 10 % सवर्ण आरक्षण लागू कर दिया है।
मुख्यमंत्री द्वारा आज इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है जिसके बाद यह तत्काल रूप से प्रभावी हो गया है। “
उन्होंने बताया कि ,”प्रदेश भर से शिकायत मिल रही थी कि एडमिशन कम मिल पा रहा है।
इस आरक्षण के बाद उच्च शिक्षा में अब अधिक छात्रों को एडमिशन मिल पायेगा।
वर्तमान में उत्तराखंड में उच्च शिक्षा में जितनी सीटें हैं ये सवर्ण आरक्षण उससे बढ़कर मिलेगा।
अगर किसी उच्च शिक्षण संस्थान में 2000 सीटें हैं तो अलग से 200 सीटें और यदि 4000 सीटें हैं तो 400 अतिरिक्त सीटों का प्रावधान किया जायेगा।
इन शिक्षण संस्थानों में केवल सीटें ही नहीं बढ़ायी जायेगी बल्कि प्राध्यापक,फर्नीचर और बिल्डिंग की भी अतिरिक्त व्यवस्था की जायेगी।