Dehradun

शहीद श्रीदेव सुमन की स्मृति में पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किया पौधरोपण

सबसे तेज़ न्यूज़ के लिये “यूके तेज़” ग्रुप में जुड़ने के लिये वाट्सएप्प मैसेज करें 80770-62107

देहरादून : बीते दिन डोईवाला के पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा डोईवाला में शहीद बलिदानी श्रीदेव सुमन की स्मृति में पौधे लगाते हुये पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया।

बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा प्रभारी नरेंद्र नेगी ने कहा कि,”वीर-बलिदानियों की स्मृति में पौधे लगाना उनकी स्मृतियों को संजोने का एक बेहतर तरीका है।

इस तरह हम पर्यावरण संरक्षण और बलिदानियों का नमन दोनों एक साथ कर सकते हैं।”

सभासद मनीष धीमान और गौरव मल्होत्रा ने श्रीदेव सुमन को देश का एक सच्चा सपूत बताया।

पत्रकार रजनीश सैनी,राजेंद्र वर्मा और प्रीतम वर्मा के द्वारा कहा गया कि,”पत्रकार समाज का एक महत्वपूर्ण अंग है और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पत्रकार आगे भी अच्छे कार्य करते रहेंगें।

भागीरथी स्वयं सहायता समूह नारी स्वयं सहायता समूह हिना स्वयं सहायता समूह रथी स्वयं सहायता समूह सखी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने वृक्षारोपण किया।

इस अवसर पर कोमल देवी रीता नेगी नीलम नेगी सुचिता रावत नंदा नेगी नंदा नेगी फरीदा वर्षा वर्मा अल्पना प्रजापति राकेश नौटियाल गोपाल शर्मा महेंद्र चौहान भारत भूषण कौशल पत्रकार राजेंद्र वर्मा रजनीश सैनी संजय अग्रवाल नवल किशोर यादव चमनलाल कौशल प्रीतम वर्मा ओमकार सिंह, विजय शर्मा संध्या उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!