Dehradun

(विडियो देखें) डोईवाला के प्राइवेट स्कूल में निकला सांप,2 पुलिसकर्मियों ने किया काबू

(रजनीश सैनी)

देहरादून : आज डोईवाला के एक प्राइवेट स्कूल में उस वक़्त एक सांप निकल आया जब छोटे-छोटे बच्चे क्लास में पढ़ रहे थे।

डोईवाला कोतवाली के दो पुलिसकर्मियों ने बच्चों की जान पर खतरा भांपते हुए उसे काबू किया।

आज दोपहर लगभग 12:30 बजे चांदमारी तिराहे के नजदीक स्थित एक प्राइवेट स्कूल में एक सांप निकल आया।

स्कूल के एक कर्मचारी ने सांप को देखकर इसकी जानकारी अन्य स्टाफ को दी।

सूचना पर डोईवाला कोतवाली के कांस्टेबल शशिकांत और विकास स्कूल पहुंचे।

दोनों पुलिसकर्मी सांप के पास खड़े रहे।

क्षेत्र में सांप पकड़ने के लिए मशहूर भारत भूषण कौशल ‘पेले’ को संपर्क किया लेकिन वो नीलकंठ गये हुए थे।

जिसके घर से पुलिसकर्मी ने ‘टोंग’ (सांप पकड़ने की छड़) लेकर स्कूल के सांप को काबू तो कर लिया लेकिन उसे बैग में नहीं डाला जा सका।

एक पत्रकार रजनीश सैनी के फ़ोन पर वन विभाग के सांप पकड़ने के एक्सपर्ट प्रीतम चौहान को स्कूल में बुलाया गया।

प्रीतम चौहान ने स्कूल से सांप पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।

स्कूल की छट्टी के वक़्त घटी इस घटना से स्कूल स्टाफ़ की जान भी सांसत में रही।सांप पकड़ने के बाद स्कूल स्टॉफ की जान में जान आयी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!