
देहरादून : जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से मुंबई के एक व्यक्ति का अपहरण किया गया था जिसे अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया गया है।

किडनैपिंग के आरोप में चार युवक गिरफ्तार किये गए हैं जबकि एक फरार हो गया है।
मुंबई के डिप्टी कमिश्नर ऑफ़ पुलिस ने किडनैपिंग के मामले में मुंबई में दर्ज मुकदमें को देहरादून एसएसपी ऑफिस भेजा
जिस पर डोईवाला कोतवाली ने कार्यवाही करते हुए किडनैपर अरेस्ट किये हैं।
कब क्या हुआ ?
कुर्ला,मुंबई के रहने वाले मौहम्मद मुजाहिद शेख ने रिपोर्ट में लिखा कि
दिनांक 30.06.19 को मेरे पिता मौहम्मद मुजिद अहमद शेख मुम्बई फ्लाईट से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट डोईवाला पर शाम के समय पहुँचे थे
जहाँ वह अपने जानने वाले शोयब नाम के एक व्यक्ति के बुलाने पर मुम्बई फ्लाईट से जौलीग्रान्ट एयर पोर्ट डोईवाला गये थे
जहा से शोयब ने अपने साथियो के साथ उन्हे ले जाकर उनका अपहरण कर उनको बन्धक बना दिया है
तथा फिरौती मे लाखो रुपयो की माग की जा रही है।
उनके द्वारा एक लाख रुपये अपहरणकर्ताओ को दे दिये गये है
परन्तु अपहरणकर्ता तीन लाख रुपयो की और मांग कर रहे है।

प्रभारी निरीक्षक डोईवाला राकेश कुमार गुसाईं के निर्देशन मे तत्काल थाना पुलिस टीम व SOG की टीम गठित की गयी
टीम द्वारा सर्विलान्स व मुखबीर खास की मदद से पतारसी-सुरागरसी करते हुये
थाना क्षेत्र मिर्जापुर जिला सहारनपुर के कुशालपुर गाँव मे एक आम के बाग मे दबीश देकर 04 अपहरणकर्ताओ को मौके पर गिरफ्तार किया
तथा इनके चंगुल से टैन्ट के अन्दर चारपाई मे बंधे किडनैप किये गए व्यक्ति मौ0 मुजीद अहमद को बन्धन मुक्त किया
मौके से एक अभियुक्त फरार हो गया।
अपहरणकर्ताओ के चंगुल से मुक्त किये मौ0 मूजीद अहमद व गिरफ्तार शुदा चारो अभियुक्तो को थाने पर लाया गया।
उत्तराखण्ड पुलिस की इस वरिष्ठ कार्यवाही तथा मात्र 06 घंटे के अन्दर पीडित को अपहरणकर्ताओ के चंगुल से मुक्त कराकर व अपहरणकर्ताओ को गिरफ्तार किया
जिसकी भूरी-भूरी प्रशंसा पीडित व पीडित के परिजन द्वारा तथा मुम्बई पुलिस द्वारा की गयी है।
नाम व पता अभियुक्त-
(1)-अभियुक्त शोयब पुत्र सलीम नि0 जलालाबाद थाना भवन जिला शामली उ0प्र0
(2)दानिश अली पुत्र आबाद अली कस्बा बेहट थआना बेहट जिला सहारनपुर उ0प्र0
(3)शाहबाज पुत्र साकिर नि0 वर्मा जी बिल्डिंग शामली थाना शामली जिला शामली उ0प्र0
(4) रईस पुत्र हारून न्0 कस्बा बेहट थाना बेहट जिला सहारनपुर उ0प्र0
(5) सोनू नाम पता अज्ञात फरार
पुलिस टीम
1-प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार गुंसाई
2-व0उ0नि0 मनमोहन सिहं नेगी
3-उ0नि0 कमलेश प्रसाद गौड
4-हे0का0 55 राजकुमार
5-कानि0 66 शशिकान्त
6-कानि0 714 विकास कुमार
SOG टीम- 1-निरीक्षक ऐश्वर्या पाल 2-कानि0 प्रमोद 3-कानि0 ललित