DehradunPolitics

पाउच और बोतल संस्कृति के बीच पालिका ने डोईवाला चौक पर लगाया वॉटर कूलर

देहरादून : जेठ माह की तपती गर्मी में राहगीरों और व्यापारियों के हलक तर करने के लिए नगर पालिका परिषद् के द्वारा चौक बाजार में आज एक ठंडे पानी का प्याऊ स्थापित कर चलन में लाया गया।

पालिका सभासद गौरव मल्होत्रा के प्रयासों से आज इस आर ओ वाटर कूलर का उद्घाटन नगर पालिका की अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल ने किया।

चेयरमैन सुमित्रा मनवाल ने कहा कि,”यह सनातन सत्य है कि प्यासे को पानी पिलाना पुण्य का कार्य है।डोईवाला पालिका इसके लिए प्रतिबद्ध है। “

पालिका के अधिशासी अधिकारी विजय प्रताप सिंह चौहान ने कहा कि,”आजकल शहरों और कस्बों में प्लास्टिक की बोतल और पाउच में पीने के पानी का चलन तेजी से बढ़ रहा है

लेकिन डोईवाला नगर पालिका भारतीय पौशाला की परंपरा के अनुसार शीतल जल उपलब्ध करवा रही है।

सभासद गौरव मल्होत्रा ने कहा कि,” डोइवाला चौक आस-पास के दर्जनों गांव का केंद्र बिंदु है जहां लम्बे समय से शीतल पेयजल की सार्वजानिक व्यवस्था की कमी चल रही थी।

आज नगर पालिका ने आर ओ प्यूरीफायर वाटर कूलर लगाकर आम जनता को राहत और सुकून दिया है।

इस अवसर पर चेयरमैन सुमित्रा मनवाल,चेयरमैन प्रतिनिधि सागर मनवाल,सभासद गौरव मल्होत्रा,सभासद मनीष धीमान,पूर्व चेयरमैन महेश रावत,अवतार सिंह सैनी,कुलदीप खत्री,अनिल सैनी,आनंद अग्रवाल,मनोज नौटियाल,संजय खत्री,राजेश श्रृंगारी,सुन्दर लोधी,चंद्रमोहन कोठियाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!