देहरादून : उत्तराखंड बाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष आसिफ हसन ने क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों में अग्निशमन यंत्रों की व्यवस्था न होने के विषय को गंभीर बताया है।
उन्होंने डोईवाला में फायर स्टेशन की मांग उठाते हुए उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है।
बाल विधानसभा के जून 2018 के सत्र में डोईवाला के बाल विधायक आसिफ हसन नेता प्रतिपक्ष चुने गए थे।
जिसके बाद उन्होंने डोईवाला विधानसभा अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज बड़ोंवाला,रानीपोखरी,माजरी,एसजीआरआर भोगपुर,राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रानीपोखरी का निरीक्षण किया था।
आसिफ हसन ने बड़ोवाला इंटर कॉलेज में छात्रों के बैठने की व्यवस्था,पंखों की कमी,बॉयज और गर्ल्स टॉयलेट की कमी भी नोटिस की थी।
बाल नेता प्रतिपक्ष आसिफ हसन ने आज डोईवाला विधानसभा के शिक्षण संस्थानों में फायर एक्सटीन्गुइशर न होने को गंभीर विषय बताया।
उन्होंने कहा कि अग्नि दुर्घटना होने पर छात्र-छात्राओं के जीवन को संकट में डालना बेहद संवेदनशील मामला है।
बाल विधायक का कहना है कि सभी सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थानों में अग्नि नियंत्रण यंत्र लगे होने चाहिए।
सभी शिक्षण संस्थान में अग्नि नियंत्रण यंत्र को छात्र छात्राओं को चलाना भी सिखाए जिससे कि कहीं जरूरत पड़ने पर वो उन्हे चला सके।
उन्होंने आज उपजिलाधिकारी लक्ष्मीराज चौहान को ज्ञापन सौंपकर डोईवाला क्षेत्र में फायर स्टेशन की स्थापना की मांग उठायी।
कहा कि आग लगने के मामलों में ऋषिकेश से अग्निशमन वाहन मंगाया जाता है जिसके पहुंचने तक जान-माल का काफी नुकसान हो चुका होता है।
ज्ञापन देने वालों में छात्र नेता मेहरबान अली, सावन राठौर,शहदाब हसन, मोइन अली,आदिल खान,अरबाज,राहुल आर्य आदि मौजूद रहे।