(ऋषिकेश से प्रतिभा)
ऋषिकेश :कल शाम ऋषिकेश के हाट बाजार में जूते की दुकान लगाने वाले व्यापारी को अज्ञात हमलावर ने गोली मार दी जिससे दूकानदार की मौके पर ही मौत हो गयी थी।
ऋषिकेश पुलिस ने इस गोलीकांड के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी युवक को पुलिस ने मोटरसाइकिल संख्या UK08-AE-1637 , एक तमंचा 315 बोर, खाली खोखा एवं दो जिंदा कारतूसों तथा खून से सनी कमीज बरामद कर गिरफ्तार कर लिया है।
ऋषिकेश स्थित हाट बाजार आईडीपीएल में एक व्यापारी को गोली मारने के बाद अभियुक्त ने तमंचा व खून लगी कमीज को आईडीपीएल में ही झाड़ियों में छुपा दिया था।
यह वहां से भागकर रात्रि में हरिद्वार हरकी पैड़ी मे रहा।
जिस वक़्त वह अपने घर लक्सर जा रहा था।तभी पुलिस ने उसे धर दबोचा।
पुलिस द्वारा हत्या के आरोपी की पहचान राजीव सैनी पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र सैनी, निवासी- मोहम्मदपुर कुन्हारी, थाना- पथरी, जिला हरिद्वार के रूप में की गयी है।
ऋषिकेश के आईडीपीएल हाट बाजार में जूते की दुकान लगाने वाले रिंकू नाम के स्थानीय व्यापारी पर हमलावर ने गोली की बौछार कर दी थी।
हमलावर ने सीधे रवि उर्फ़ रिंकू के सिर में गोली मारी,जिससे उसका भेजा बाहर आ गया था।
मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को एम्स में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया था।