CrimeUttarakhand

तीर्थनगरी में जाम छलकाने पर पुलिस की कार्यवाही ,5 कैंप संचालकों का किया चालान

(ऋषिकेश से प्रतिभा की रिपोर्ट)

ऋषिकेश : थाना मुनि के रेती के अंतर्गत संचालित टूरिस्ट कैंप का देर रात स्थानीय पुलिस ने औचक निरिक्षण किया जिसमें खामियां पाए जाने पर पांच कैंप संचालकों का चालान किया गया।

जनपद टिहरी के अंतर्गत स्थित चार धाम यात्रा के प्रवेश द्वार कहे जाने वाले मुनि की रेती क्षेत्र में शनिवार देर रात को शिवपुरी चौकी के ग्राम कटिया में संचालित कैंपों में पुलिस औचक निरीक्षण करने पहुंची।

चैकिंग के दौरान पुलिस ने बिना अनुमति कैंपों में शराब पिलाने वाले और काम पर रखे बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन ना कराने वाले कैंप मालिकों के विरूद्ध कार्रवाई की।

पुलिस द्वारा पांच कैंप संचालकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 10,000 रूपये के न्यायालय के चालान किए गएl

इस दौरान पुलिस टीम मे एसआई अंशुल अग्रवाल, कांस्टेबल अमित गौड़ व कांस्टेबल उपेन्द्र भंडारी शामिल रहे।

इस क्षेत्र का अपना पौराणिक महत्व है,जब भगवान राम इस क्षेत्र में आये तो उनके साथ उनके भाई तथा गुरु वशिष्ठ भी थे।

गुरु वशिष्ठ के आदर भाव के लिए कई ऋषि-मुनि उनके पीछे चल पडे, चूंकि इस क्षेत्र की बालु (रेती) ने उनका स्वागत किया, तभी से यह मुनि की रेती कहलाने लगा।

बता दें कि तीर्थनगरी ऋषिकेश व्हाइट वाटर राफ्टिंग के लिए विश्व प्रसिद्ध है।

राफ्टिंग और कैंपिंग के लिये हर साल देश-विदेश से हजारों की तादाद मे पर्यटक यहाँ पहुंचते हैं।

प्रशासन द्वारा अक्टूबर से लेकर जून माह तक राफ्टिंग व कैंपिंग की अनुमति दी जाती है।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!