DehradunPoliticsUttarakhand

(विडियो देखें) मोदी की जीत पर डोईवाला में भाजपाइयों का जोश और जश्न

देहरादून : “नमो अगेन” पर मोहर लगाते हुए देश की जनता ने एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को भारी बहुमत देकर संसद में पहुंचाया है।

भारतीय जनता पार्टी की इस ऐतिहासिक जीत पर हरिद्वार लोक सभा सीट से विजयी रहे रमेश पोखरियाल निशंक ने इसे नरेंद्र मोदी के बड़े और कड़े निर्णयों की जीत बताया।

आप वीडियो देखियेगा :——

मीडिया द्वारा हरिद्वार में कांग्रेस द्वारा “स्थानीय बनाम बाहरी” का मुद्दा उठाये जाने के प्रश्न का जवाब देते हुए निशंक ने कहा कि

यह एक छोटी सोच की बात है जिसका हरिद्वार की जनता ने ठोककर जवाब दिया है।अब कोई ऐसी छोटी बात सोचेगा भी नही।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने “नरेंद्र मोदी जिंदाबाद” ,’भारत माता की जय” और :बीजेपी जिन्दाबाद” के नारे लगाये। 

आज भाजपा की इस जीत पर डोईवाला में भाजपाइयों ने जोशो-खरोशों के साथ आतिशबाजी,ढोल-ढमाकों,अबीर-गुलाल के साथ सड़कों पर विजयी जुलूस निकालकर अपनी खुशी का इजहार किया। 

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर,दिनेश सजवाण,नरेंद्र नेगी,नगीना रानी,रोहित क्षेत्री,सम्पूर्ण सिंह रावत,श्रवण प्रधान,लच्छीराम लोधी,सुनीता सिंधवाल,अनीता अग्रवाल,उषा कोठारी,सुषमा चौधरी,वर्षा वर्मा,संजीव लोधी,अवतार सिंह,उमेद सिंह,विनय कंडवाल,वरदान सेठ,अजय लोधी,राकेश लोधी,कोमल कन्नौजिया,ओमप्रकाश काम्बोज,प्रकाश कोठारी,प्रवीण कन्नौजिया,वेद प्रकाश कंडवाल आदि उपस्थित थे। 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!