देहरादून : एशियन पेंट्स से लदा एक सुप्रा मिनी ट्रक डोईवाला की ओर आते समय जंगल में सड़क किनारे पलट गया
जिससे उसमें लदी बाल्टियों से पेंट्स बह गया।
कुआंवाला में एशियन पेंट्स का एक डिपो है।
यह मिनी ट्रक आज शाम इस डिपो से पेंट की दर्जनों बाल्टियां लेकर ऋषिकेश के लिए निकला था।
कुआंवाला से कुछ किलोमीटर चलते ही इसका एक्सीडेंट हो गया।
मिनी ट्रक संख्या UK 07 CB 5541 के ड्राइवर विनोद कुमार ने बताया कि जब वो डोईवाला की ओर आ रहा था
तभी उसके वाहन का स्टेरिंग अचानक लॉक हो गया
जिससे गाड़ी एकदम से घूमकर पलट गयी।
वाहन पलटने से पेंट की दर्जनों बाल्टियां फट गयी और पेंट सड़क किनारे फैल गया।
इस वाहन के ड्राइवर को कोई गंभीर चोट नही आयी है।