ऋषिकेश : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचार विभाग के द्वारा आज ऋषिकेश नगर निगम के स्वर्ण जयंती सभागार में “महर्षि नारद जयंती” के अवसर पर पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह के मुख्य वक्ता विपिन कर्णवाल ने कहा कि पत्रकार कलम और कैमरे माध्यम से रोज समाज और जनता के लिए कार्य करता है।
समारोह के मुख्य अतिथि विजय जी ने कहा कि,”पत्रकारों को समाचार प्रकाशन में सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाना चाहिए।
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार आशीष डोभाल ने कहा कि ,”पत्रकारिता पर व्यवसायिकता हावी होती जा रही है।
ऐसे में एक पत्रकार के लिए संतुलित पत्रकारिता करने का दायित्व और भी बढ़ जाता है।
समारोह की अध्यक्षता कर रहे प्रिंट मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार सुदीप पंचभैय्या ने कहा कि,”यह विज्ञापन के दौर की पत्रकारिता है।
जहां मीडिया हाउस के मैनेजमेंट का दबाव हमेशा बना रहता है।
एक पत्रकार बिकने वाली और पढ़ने योग्य ख़बरों के बीच का छोटा सा हिस्सा बनकर रह गया है।
वरिष्ठ पत्रकार दुर्गा नौटियाल ने कहा कि,” आज का पत्रकार बेहद सीमित संसाधनों में त्वरित समाचार प्रेषण कर रहा है।
एक पत्रकार से समाज की अपेक्षाएं बहोत बढ़ गयी हैं जो कि हमें एक नयी जिम्मेदारी का एहसास कराता है।
विपिन सकलानी के संचालन में चले समारोह की अध्यक्षता सुदीप पंचभैय्या ने की।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अनिल शर्मा,विक्रम श्रीवास्तव,कमल शर्मा,योगेश,नीरज राणा,कृष्णा डोभाल,विनीता कोहली,रजनीश कोहली,राजेंद्र पांडेय,आशुतोष,दीपक तायल,महेंद्र,हरीश भट्ट,संदीप,अजय,सचिन ममगाईं,अमित वत्स,संदीप गुप्ता,ऋषि उनियाल प्रमुख रूप से उपस्थित थे।