DehradunExclusive

लच्छीवाला में 5 कार,1 ट्रक और 1 स्कूटी का एक्सीडेंट

आप वीडियो देखियेगा :——-

देहरादून : बीती रात लच्छीवाला फ्लाईओवर के नजदीक निर्माणाधीन टोल बैरियर के समीप कईं वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं।

रात लगभग 9:30 बजे देहरादून से डोईवाला की ओर UK6C B 1500 नंबर का एक ट्रक आ रहा था।

तेज गति से आ रहा ट्रक रात के अंधेरे में टोल बैरियर की पुलिया के समीप संकरे मार्ग के आने पर अपना नियंत्रण खो देता है।

जिससे इसकी सबसे पहले टक्कर एक सेंट्रो कार से होती है।

इसके साथ ही धड़ाधड़ कारों की टक्कर होने लगती है।

एक्सीडेंट में डैमेज कार पीछे से आ रही कार के द्वारा फिर से टक्कर खाती है।जिससे एक कार दो अन्य कारों के बीच आगे-पीछे दोनों तरफ से दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है।

ट्रक ड्राइवर अपना संतुलन खो देता है जिससे उसका ट्रक मैन हाईवे की सड़क छोड़कर कच्चे रास्ते पर उतरकर निर्माणाधीन पुलिया में जाकर फंस जाता है।

मौके से रात का फायदा उठाकर ट्रक ड्राइवर और क्लीनर फरार हो जाते हैं।

इस दुर्घटना के ठीक वक़्त एक स्कूटी सवार स्थानीय युवक संकरे रास्ते के गड्ढे में टकराकर लगभग 60 फ़ीट दुरी पर उछल कर दूर जा गिरता है।

स्कूटी सवार पूरी तरह सुरक्षित है।

इसी दुर्घटनास्थल पर देहरादून के टपकेश्वर महादेव मंदिर से दिल्ली अपने घर लौट रहे परिवार की एक कार भी अचानक संकरे रास्ते का मोड़ न काट पाने के कारण सीधी कच्चे रास्ते में जाकर पलट जाती है।

कौन हुआ घायल ?

इस एक्सीडेंट में ब्रह्मपुरी दिल्ली के 46 वर्षीय ज्ञानेंद्र,उनकी पत्नी किरन उम्र 45 वर्ष और उनका पुत्र हर्ष कुमार घायल हुए हैं।

जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्थय केंद्र डोईवाला पर किया गया है।

हल्द्वानी से देहरादून सेंट्रो कार संख्या UK07 X 4472 में जा रहे बलराम घई को मामूली चोट है।

मारुती स्विफ्ट UK07 AP 7814 के अलावा DL 8 C AQ 1841 के यात्रियों को भी चोट आयी हैं।

इसे देवयोग ही कहा जायेगा कि इतनी बड़ी दुर्घटना में किसी भी यात्री को कोई गंभीर चोट नही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!