Dehradun

कुड़कावाला में आग से जलकर शादी का सामान हुआ राख

आप वीडियो देखियेगा :——

देहरादून : डोईवाला के कुड़कावाला गांव में कल देर शाम एक घर में अचानक आग लगने से बेटी की शादी के लिए जुटाया गया सामान स्वाहा हो गया है।

ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाया गया हालांकि पुलिस और अग्निशमन दल भी घटनास्थल पर पहुँच गया था।

डोईवाला के कुड़कावाला गांव के जगन्नाथ पुत्र सुखराम की बिटिया की शादी आगामी 24 अप्रैल को होनी है जिसके लिए उन्होंने बड़े जतन के साथ विवाह के लिए सामान खरीदा था।

कल देर शाम जगन्नाथ को उनके पड़ोसियों ने बताया कि उनके कमरे से धुआं निकल रहा है। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।

इसकी सूचना डोईवाला कोतवाली को दी गयी।

ग्रामीणों ने तुरंत आग को बुझाने के प्रयास करने शुरू कर दिए लेकिन आग इतनी तेजी से फैली की उसको काबू करने में ग्रामीणों को डेढ़ घंटे का वक़्त लग गया।

जब तक आग बुझायी गयी तब तक शादी का सारा सामान जलकर राख हो गया

ख़ुशी का माहौल हुआ गमगीन :—–

कल तक जिस घर में नाच-गाना और खुशियों का माहौल था आज वहां चारों और गम और उदासी छायी हुयी है।

24 तारीख को होने वाली बेटी की शादी के लिए आज शादी का शगुन जाना था।

जगन्नाथ के अड़ोस-पड़ोस और गली में इस घटना के नुकसान से दुख और गम का माहौल है।

जगन्नाथ ने बताया की अग्नि की भेंट चढ़े इस सामान की अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!