DehradunPolitics

कार्यकर्त्ताओं के “विजय संकल्प” से “रिकॉर्ड संकल्प” मंत्र से जीतेगी हरिद्वार लोकसभा सीट : डॉ.निशंक

डोईवाला से आशीष चौहान की रिपोर्ट——–

देहरादून : भारतीय जनता पार्टी के हरिद्वार लोकसभा सीट से प्रत्याशी डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने आज डोईवाला में पन्ना प्रमुखों के सम्मेलन में शामिल होकर हरिद्वार से ऐतिहासिक मतों से विजय दिलाने की बात कही।

“विजय संकल्प से रिकॉर्ड संकल्प” की ओर :——

डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि भाजपा कार्यकर्त्ता बेहद जोश में हैं।

जब “अबकी बार,400 पार” और “अबकी बार,पांचों पार” का नारा दिया गया तभी कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार के लिए “अबकी बार,5 लाख पार” का नारा दिया है।

कार्यकर्ताओं ने ठाना है कि हरिद्वार लोकसभा सीट को देश की रिकॉर्ड मतों से जीतने वाली सीटों में शामिल करना है।

आप वीडियो देखियेगा :——

” विपक्ष का महागठबंधन है “भानुमति का कुनबा” :—–

डॉ. निशंक ने भाजपा की विपक्षी पार्टियों द्वारा बनाये गए महागठबंधन पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि ,”हमारे विरोधी कहीं का ईंट,कहीं का रोड़ा,भानुमति ने कुनबा जोड़ा” की तर्ज पर महागठबंधन बना बैठे हैं।

ये ऐसी पार्टियों का गठबंधन है जिनके न तो दिल मिलते हैं,न मन मिलते हैं,न विचार मिलते हैं। जो न साथ खा सकते हैं,न बैठ सकते हैं,न चल सकते हैं।

वो सिर्फ मोदी को रोकना चाहते हैं लेकिन देश की जनता हर हाल में मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री बनाना चाहती   हैं।

” डूबता जहाज है कांग्रेस :—

डॉ. निशंक ने कहा कि कांग्रेस एक डूबता जहाज है जिसने देश के अल्पसंख्यकों,एससी और मुस्लिम समुदाय को सिर्फ एक वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है।

आज बड़ी संख्या में कांग्रेस से मोह भंग हो लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं।

मोदी जी के विकास कार्य पर 5 घंटे बोल सकता हूँ :—–

निशंक ने केंद्र की भाजपा सरकार के विकास कार्यों को गिनवाते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने विकास की किरण को सीधे आम जनता तक पहुंचाते हुए 1 रुपये प्रति माह में 2 लाख रुपये का बीमा,उज्जवला योजना के तहत गैस के कनेक्शन,विद्युत कनेक्शन,नोटबंदी,काले धन,भ्रष्टाचार पर प्रहार जैसे विकास के कईं महत्वपूर्ण कार्य किये जिन पर में लगातार 5 घंटे बोल सकता हूँ।

विधान सभा चुनाव संयोजक व राज्य मंत्री बृज भूषण गैरोला ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता पूर्ण ताकत के साथ कार्य कर रहा है और डोईवाला विधान सभा से भाजपा प्रत्याशी पचास हज़ार से अधिक मतों से रिकार्ड जीत दर्ज करेंगे।

इस अवसर पर बागी के प्रधान पूर्णानंद तिवारी,भोगपुर के चाँद खान,सतेली के ग्राम प्रधान मस्ती राम तिवारी सहित सैंकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदयस्ता ग्रहण की।

कार्यक्रम में लोक सभा के सहसंयोजक करण बोहरा,विधान सभा सहसंयोजक राजकुमार(राज),सुभाष बड्थ्वाल,मंडल अध्यक्ष श्रवण प्रधान,राजेन्द्र मनवाल,विधान सभा प्रभारी नरेंद्र नेगी,जिला उपाध्यक्ष नवीन चौधरी, जिला मंत्री दिनेश सजवाण , जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत,विजय भट्ट रामगोपाल शर्मा आदि ने भी सम्बोधित किया।

इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष उमेद सिंह नेगी,बी.डी.घिल्डियाल,डॉ बलजीत सिंह सोढ़ी,सुबोध जायसवाल,मनदीप बजाज,सम्पूर्णानन्द थपलियाल ,नगीना रानी,पुष्पा बड़थ्वाल, अशोक राज पंवार,दीवान सिंह रावत सुशील वर्मा,गजेंद्र पंवार, पंकज शर्मा,संजीव लोधी, विक्रम नेगी,सरिता जोशी,चन्द्रकला ध्यानी, सविता पँवार, शैलेन्द्र कौर, संतोषी थपलियाल,गीतांजलि रावत,अनिता अग्रवाल, सुभाष रावत,रोहित छेत्री, विशाल छेत्री, राजेश भट्ट, अवतार सिंह,संदीप नेगी,प्रदीप नेगी, मनोज कंबोज,वेद प्रकाश कंडवाल,राकेश नौटियाल सहित सैंकडो भाजपा कार्यकर्ता व पन्ना प्रमुख उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!