देहरादून : डोईवाला पुलिस द्वारा लोकसभा चुनाव और होली को लेकर आज क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ एक मीटिंग बुलायी गयी।
मीटिंग के महत्वपूर्ण बिंदु इस प्रकार हैं :—-
(1)लोकसभा चुनाव को पुलिस अलर्ट —-
इंस्पेक्टर राकेश गुसाईं ने जनता से अपील की है कि प्रथम चरण में होने वाले उत्तराखंड के चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपन्न कराने में पुलिस का सहयोग करें,जिसका बाकि चरणों के चुनाव के लिए देश भर में अच्छा सन्देश जाये।पुलिस इसके लिए पूरी तरह से मुस्तैद है।
(2) होली आयोजकों की लिस्टिंग —-
भारत भूषण कौशल के सुझाव पर डोईवाला कोतवाली के अंतर्गत होलिका दहन के सभी आर्गेनाइजर की लिस्टिंग कर बातचीत की जा रही है ताकि होली का पर्व शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया जा सके।
(4)अवैध शराब पर कड़ी नज़र——
डोईवाला पुलिस चुनाव और होली को लेकर अवैध शराब के परिवहन और बिक्री पर अपनी कड़ी नज़र बनाये हुए है।
आप वीडियो देखियेगा ———-
(5)स्मैकियों की खैर नही —–
इंस्पेक्टर राकेश कुमार गुसाईं ने मधु थापा द्वारा क्षेत्र में स्मैक के धंधे पर लगाम लगाए जाने की बात का जवाब देते हुए कहा कि अब न केवल स्मैक रखने वाले बल्कि पीछे से सप्लाई करने वालों को सख्त कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जायेगा।