DehradunPolitics

उत्तराखंड क्रांति दल ने डोईवाला में सभासद के लिए दिया इस प्रत्याशी को समर्थन

Uttarakhand Kranti Dal supported this candidate for councillor in Doiwala

देहरादून,5 जनवरी 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : नगर पालिका परिषद डोईवाला के चुनाव को लेकर राजनीतिक कर गर्मियां तेज हो गई है

आज उत्तराखंड क्रांति दल ने एक निर्दलीय प्रत्याशी को सभासद के लिए अपना समर्थन दिया

आज डोईवाला के एक वेडिंग पॉइंट में एक बैठक आयोजित की गई

जिसमें उत्तराखंड क्रांति दल ने प्रतिभाग किया

इस बैठक में उत्तराखंड क्रांति दल के जिला अध्यक्ष केंद्र पाल सिंह तोपवाल ने अपना समर्थन नगर पालिका परिषद डोईवाला के वार्ड नंबर 10 से निर्दलीय प्रत्याशी हरीश गुसाईं को दिया है

इस बैठक में यूकेडी नेता केंद्र पाल सिंह तोपवाल के द्वारा एक लिखित समर्थन पत्र निर्दलीय प्रत्याशी हरीश गुसाईं को सौंपा गया है

निर्दलीय प्रत्याशी हरीश गुसाईं ने कहा है कि वह एक विशाल हृदय से सर्व समाज के हित में कार्य करने की भावना से चुनाव लड़ रहे हैं

उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता अपने वार्ड को एक आदर्श वार्ड के रूप में स्थापित करने की है

इस बैठक में वार्ड संख्या 10 के निर्दलीय प्रत्याशी हरीश गुसाईं , यूकेडी के जिला अध्यक्ष केंद्र पाल सिंह तोपवाल,धर्मवीर सिंह गुसाईं , अवतार सिंह बिष्ट, विक्रम चंद, जोत सिंह,दीपक कुमाईं, विपिन कोठारी, समाज सेविका कविता ,सुभाष ,त्रिलोक सिंह रावत, शकुंतला चौहान ,अनीता नेगी, लक्ष्मी प्रसाद उनियाल विवेक कुमाईं आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!