DehradunPolitics

ऋषिकेश में भावुक हुए विधायक प्रेमचंद अग्रवाल, कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने की अपील

MLA Premchand Agarwal became emotional in Rishikesh, appealed to the workers to maintain peace

देहरादून,17 मार्च 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : मंत्रिमंडल पद से त्यागपत्र देने के बाद, विधायक डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल अपनी विधानसभा ऋषिकेश पहुंचे.

यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, जहां बड़ी संख्या में मातृशक्ति, बुजुर्ग और युवा भावुक नजर आए.

उन्हें देखकर विधायक डॉ. अग्रवाल भी भावुक हो गए.

उन्होंने सभी से आपसी सौहार्द बनाए रखने और किसी भी प्रकार के प्रदर्शन से बचने की सलाह दी.

इस अवसर पर, कार्यकर्ताओं ने उनके साथ खड़े रहने का संकल्प लिया.

और 2027 में और भी बड़े अंतर से जीत दर्ज कराने का नारा लगाया.

घटना का विवरण:

सोमवार सुबह 11 बजे विधायक डॉ. अग्रवाल कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे.

वरिष्ठ नेत्री पुष्पा ध्यानी ने कहा कि विधायक जी के खिलाफ दुष्प्रचार किया गया, जिसके चलते उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा.

मंडल अध्यक्ष चंद्रमोहन पोखरियाल, सुमित पंवार, सुरेंद्र कुमार और सुरेंद्र बिष्ट ने कहा कि उनका मंत्री पद से इस्तीफा ऋषिकेश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है.

विधायक डॉ. अग्रवाल ने कहा कि उनकी बातों को तोड़-मरोड़ कर सोशल मीडिया में पेश किया गया.

उन्होंने कहा कि उनका जीवन अब समाजसेवा और उत्तराखंड के विकास के लिए समर्पित रहेगा.

उन्होंने सभी से शांति बनाए रखने, किसी के साथ गलत व्यवहार न करने और सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी से बचने की अपील की.

विधायक प्रेमचंद अग्रवाल की अपील:

“ऐसा कोई कार्य न करें, जिससे अराजकता और प्रदेश का माहौल खराब हो.”

“जब तक जीवन है, उत्तराखंड की सेवा को समर्पित रहूंगा.”

“आपसी सौहार्द बनाए रखें.”

“सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने से बचें.”

उपस्थित गणमान्य व्यक्ति:

मेयर शंभू पासवान,मंडल अध्यक्ष वीरभद्र भाजपा सुरेंद्र कुमार,,ऋषिकेश निवर्तमान सुमित पंवार,रायवाला चंद्रमोहन पोखरियाल,रायवाला सुरेंद्र बिष्ट,वरिष्ठ नेता दिनेश सती, सोबन कैंतुरा, निवर्तमान जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा कविता शाह, मनोज ध्यानी, कमला नेगी, समा पंवार, अनिता राणा, पुनीता भंडारी, राजवीर रावत, गणेश रावत, गोविंद रावत, दिनेश बिष्ट, बृजमोहन मनोड़ी, पुष्पा ध्यानी, सुमित थपलियाल, अनिता तिवाड़ी, संजीव सिलस्वाल, निर्मला उनियाल, पूनम डोभाल, रिंकी राणा, सुमन रावत, पिंकी धस्माना, योगेश मालियान, राजेंद्र बिजल्वाण, जयेश राणा, दिनेश रावत, विमल नेगी सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!