
देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से प्रशिक्षित
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज़” से जुड़ें 8077062107
देहरादून : बीती रात बुल्लावाला के एक किसान के साथ डोईवाला शुगर मिल में कर्मचारियों के द्वारा मारपीट के आरोप का मामला सामने आया है।
आज सुबह जब ग्रामीण इकठ्ठे होकर शुगर मिल पहुंचे तो आनन-फानन में मिल प्रशासन के द्वारा इसकी जांच बिठा दी गयी है।
ट्रेक्टर से उतारकर मार-पीटने का आरोप :—-
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात बुल्लावाला के 55 वर्षीय किसान जसपाल सिंह पुत्र जोगेंद्र सिंह गन्ने की ट्रैक्टर-ट्राली लेकर शुगर मिल पहुंचे।
आरोप है कि मिल गेट के अंदर सिक्योरिटी गार्ड रवि और उनके साथियों के द्वारा उन्हें ट्रेक्टर से उतारकर मारा-पीटा गया जिससे उन्हें काफी चोटें आयी हैं।
आरोप है कि इस दौरान केन मैनेजर कासिम अली मौके पर मौजूद थे।
कासिम अली के इशारे पर ही उन्हें मारा-पीटा गया।
अधिशासी अधिकारी ने बिठायी जांच :—-
आज सुबह लगभग 11 बजे बुल्लावाला के लगभग 25 किसान शुगर मिल पहुंचे जहां इंदरजीत सिंह निवासी बुल्लावाला के द्वारा शुगर मिल के अधिशासी अधिकारी को एक प्रार्थना पत्र दिया गया है।
जिस पर कार्यवाही करते हुए अधिशासी अधिकारी मनमोहन सिंह रावत ने इसकी जाँच बिठा दी है।
जांच की रिपोर्ट आने के बाद दोषी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
शिकायती प्रार्थना पत्र पर जसपाल सिंह के भतीजे इंदरजीत सिंह के अलावा निर्मल सिंह,
रविंद्र सिंह,चतर सिंह,प्रणय सिंह,सुबोध शर्मा आदि के हस्ताक्षर हैं।