Dehradun

जुड़वां परिसर (Twin Campus) बनाने को एसडीएम डिग्री कॉलेज का प्रस्ताव

देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से प्रशिक्षित
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज़” से जुड़ें 8077062107

देहरादून : डोईवाला महाविद्यालय को श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय का ऋषिकेश के साथ जुड़वा परिसर ( ट्विन कैंपस ) बनाये जाने की मांग आज शिक्षकों के द्वारा उठायी गयी।

यह मांग आज श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर पी पी ध्यानी द्वारा डोईवाला महाविद्यालय परिसर के दौरे और चल रही परीक्षाओं का औचक निरीक्षण के दौरान की गयी है।

क्या बतायी है डिग्री कॉलेज की खूबियां :—

शिक्षकों ने कहा कि सोंग नदी के तट पर वन से घिरे डोईवाला महाविद्यालय के पास विश्वविद्यालय को विकसित करने के लिए अपार संभावनाएं हैं।

श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर पी पी ध्यानी द्वारा परीक्षाओं का औचक निरीक्षण

यह परिसर रेलवे यातायात और सड़क परिवहन एवं हवाई यातायात की सुविधाओं से संपन्न है तथा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है।

यह हिमालयन मेडिकल कॉलेज जौलीग्रांट के निकट है तथा अध्ययन अध्यापन के उत्तम वातावरण से युक्त है।

शिक्षकों ने सिलेबस को पुर्नगठित करने पर भी अपने विचार रखे।

कुलपति ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय में हमारे पास बहुत अच्छे प्राध्यापक हैं हम विश्वविद्यालय के उन्नयन और विकास में इनकी क्षमताओं का भरपूर इस्तेमाल करेंगे।

इस अवसर पर डॉक्टर एसपी सती डॉक्टर एमएस रावत डॉ डीपी सिंह डॉक्टर डीएन तिवारी डॉ इकबाल डॉक्टर

संतोष वर्माडा० नूरहसन डॉक्टर नवीन नैथानी डा० एस० एस० बलूड़ी

एवं महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ एस० के० कुड़ियाल कुडियाल मौजूद थे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!