
देहरादून,31 दिसंबर 2024 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला के माजरी स्थित Holy Angel School होली एंजेल स्कूल में आयोजित चार दिवसीय खेल महोत्सव का समापन समारोह बेहद उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि योगेश भट्ट (राज्य सूचना आयुक्त), विशेष अतिथि अनिल कुमार जोशी (सी.ओ. डोईवाला, देहरादून), विद्यालय निदेशक डॉ. आकाश कुसुम बछेती,प्रिंसिपल अमित ममगाई, एवं विद्यालय प्रबंधक आर.एल. थपलियाल द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
प्रतियोगिताओं के परिणाम
नर्सरी वर्ग
बैलून रेस:
प्रथम: आयांश इज़ान
द्वितीय: आरुष और जसलीन
तृतीय: प्रिशा और अर्जुन
जूनियर वर्ग (जे.के.जी. और एस.के.जी.)
बुक बैलेंस रेस: अक्षिता (प्रथम स्थान)
सीनियर वर्ग
100 मीटर रेस: सक्षम (एमेरल्ड हाउस) – प्रथम स्थान
लॉन्ग जंप:
दिशा (एंब्रेड हाउस) – प्रथम स्थान
जोया (एमेरल्ड हाउस) – द्वितीय स्थान
टीम प्रतियोगिताएं
रस्साकसी सीनियर:
सफायर हाउस – प्रथम स्थान
टोपाज हाउस – द्वितीय स्थान
विशेष पुरस्कार
बेस्ट एथलीट अवॉर्ड
जूनियर: सुशांत
सीनियर गर्ल्स: नेहा रावत (टोपाज हाउस)
सीनियर बॉयज: आदित्य रतूड़ी
समग्र विजेता
रूबी हाउस (प्रथम)
टोपाज हाउस (द्वितीय)
एमेरल्ड हाउस (तृतीय)
विशेष संबोधन
विद्यालय निदेशक डॉ. आकाश कुसुम बछेती ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि हार का मतलब कमजोर प्रदर्शन नहीं, बल्कि सीखने का एक नया अवसर है।
प्रिंसिपल अमित ममगाई ने छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि जीत आत्मविश्वास बढ़ाती है और हार नई सीख देती है।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में स्कूल कोऑर्डिनेटर हरप्रीत कौर,फाइनेंस ऑफिसर साहिल बहुगुणा का विशेष योगदान रहा।
खेल महोत्सव का संपूर्ण संचालन स्कूल कोच कुलवीर सिंह और रोशन पंत द्वारा किया गया।