DehradunUttarakhand

डोईवाला सुगर मिल ने किसानों को दिया नववर्ष का तोहफा, गन्ना भुगतान की दूसरी किश्त जारी

Doiwala Sugar Mill gives New Year gift to farmers, second installment of sugarcane payment released

देहरादून,30 दिसंबर 2024 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : नववर्ष की पूर्व संध्या पर डोईवाला सुगर मिल ने किसानों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी है।

मिल ने पेराई सत्र 2024-25 के लिए 25 से 29 नवंबर के बीच आपूर्ति किए गए गन्ने की द्वितीय किश्त के रूप में 448.64 लाख रुपये का भुगतान जारी किया है।

Doiwala Sugar Mill gives New Year gift to farmers, second installment of sugarcane payment released

अधिशासी निदेशक डी.पी. सिंह ने बताया कि इस वितरण में विभिन्न गन्ना समितियों को निम्नलिखित राशि जारी की गई है:

1 सहकारी गन्ना विकास समिति डोईवाला – 143.92 लाख

2 देहरादून समिति – 66.16 लाख

3 ज्वालापुर समिति – 70.72 लाख

4 रूड़की समिति – 153.45 लाख

5 पाँवटा वैली शुगर केन ग्रोवरस समिति – 6.02 लाख

6 शाकुम्बरी शुगर केन ग्रोवरस समिति – 2.31 लाख

7 लक्सर समिति – 6.06 लाख

महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि पेराई सत्र 2024-25 में 29 नवंबर तक कुल 646.25 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है।

इसमें डोईवाला समिति को 180.86 लाख, देहरादून को 91.72 लाख, ज्वालापुर को 124.81 लाख, रूड़की को 225.00 लाख, पाँवटा वैली को 11.50 लाख, शाकुम्बरी को 3.98 लाख और लक्सर समिति को 8.38 लाख रुपये का भुगतान शामिल है।

श्री सिंह ने नववर्ष 2025 की शुभकामनाएं देते हुए किसानों से साफ-सुथरा, ताजा, और जड़ व अगोला रहित गन्ना आपूर्ति का अनुरोध किया।

इस भुगतान से क्षेत्र के हजारों किसान लाभान्वित होंगे।

किसानों ने भुगतान के लिए अधिशासी निदेशक का आभार व्यक्त किया और उत्तराखंड में डोईवाला चीनी मिल की सराहना की।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!