हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट ने लगाया सीएचसी भगवानपुर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
DEHRADUN: हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखंड और मुख्य चिकित्सा कार्यालय हरिद्वार के संयुक्त प्रयास से सीएचसी भगवानपुर में आयोजित निःशुल्क आयुष्मान आरोग्य शिविर में 186 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई।
हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एचआईएमएस) के प्राचार्य डॉ. ऐके देवरारी के निर्देशन में आयोजित इस शिविर में विभिन्न विभागों के डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दीं।
मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण, परामर्श और आवश्यक दवाएं निःशुल्क प्रदान की गईं।
शिविर में उपलब्ध सुविधाएं:
- विभिन्न रोगों की जांच
- स्वास्थ्य परामर्श
- निःशुल्क दवा वितरण
शिविर में आए मरीजों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के शिविरों से दूरदराज के क्षेत्रों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती हैं।
हिमालयन अस्पताल और अन्य संस्थाओं द्वारा आयोजित यह शिविर समाज सेवा का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। इससे न केवल लोगों का स्वास्थ्य बेहतर होगा बल्कि उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी बनाया जा सकेगा।
डॉ. ऐके देवरारी ने कहा : “हमारा उद्देश्य दूरदराज के क्षेत्रों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना है।”
एचआईएमएस के प्राचार्य डॉ. ऐके देवरारी के दिशा निर्देशन में आयोजित शिविर में कम्यूनिटी मेडिसिन से डॉ. सुरभि मिश्रा, जनरल मेडिसिन विभाग से डॉ. शिवम सेठी,
बाल रोग विभाग से डॉ. देबाज्योति बैनर्जी, नेत्र रोग विभाग से डॉ. छवि गर्ग,
स्त्री रोग विभाग से डॉ. सिमरन धवन, डेंटल सर्जरी से डॉ. रेनू परमार,
हड्डी रोग विभाग से डॉ. सुकांत तोमर, मनोरोग से डॉ. अंशु प्रसाद ने स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे करीब 186 से ज्यादा रोगियों की जांच कर स्वास्थ्य परामर्श दिया।
शिविर के नोडल अधिकारी डॉ. अशोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में आए रोगियों का पंजीकरण, परामर्श सहित शुगर, बीपी, हिमाग्लोबिन सहित विभिन्न जांचों सहित निशुल्क दवा भी वितरित की गयी।
स्वास्थ्य शिविर के संचालन में एमबीबीएस के स्वस्ति गर्ग, स्वाति बिष्ट, वैभव गुप्ता, वरुण रघुवंशी ने अपना सहयोग दिया।