जयकारों के साथ डोईवाला के माजरी में निकाली गणपति विसर्जन शोभायात्रा
Ganpati immersion procession taken out in Majri of Doiwala with cheers
देहरादून ( आर पी सिंह ) : बीते रोज डोईवाला के माजरीग्रांट में स्थानीय लोगों ने गणपति विसर्जन शोभायात्रा का आयोजन किया
इस दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश के जयकारे लगाये
यह आयोजन श्री खेड़ा मंदिर समिति माजरी ग्रांट व मां भगवती जागरण मंडली के सौजन्य से आयोजित किया गया
बीते रोज डोईवाला के माजरी स्थित खेड़ा मंदिर से आम वाली लाइन में गणपति विसर्जन शोभायात्रा का आयोजन किया गया
जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया
ढ़ोल के साथ श्रद्धालु नाचते और जयकारे लगाते हुये मुख्य मार्ग तक आये
जिसके बाद गणपति की मूर्ति को विसर्जन के लिये हरिद्वार ले जाया गया
इस मौके पर खेड़ा मंदिर समिति के अध्यक्ष धर्मपाल, बृजेंद्र पाल ,राजकुमार ,विनोद, सुदेश , नाथीराम, ज्ञान पाल, सुनील पाल, पंडित सुरेश भट्ट ,स्मिता सिंह ,सिम्मी धीमान, पूनम शर्मा ,शानू,संगीता ,सुमन धीमान ,बबली ,बीना धीमान, प्रतिमा पाल, अनीता धीमान, आदि माजरी ग्रांट के निवासी उपस्थित रहे