CrimeDehradunUttarakhand

ग्राफ़िक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी की महिला अधिकारी का फर्जी अश्लील वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार

Fake obscene video of female officer of Graphic Era DMD University goes viral, arrested

 

देहरादून ( आर पी सिंह ) : देहरादून स्थित Graphic Era Deemed University,Dehradun ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी की एक महिला पदाधिकारी को निशाना बनाया गया

एक व्यक्ति के द्वारा इस महिला अधिकारी की एक मॉर्फ़ वीडियो Morph Video तैयार की गयी

जिसे सोशल मीडिया Social Media पर वायरल कर दिया गया

देहरादून पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस गंभीर मामले का खुलासा किया है।

 Graphic Era Deemed University  की एक महिला पदाधिकारी का फर्जी अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था।

विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डी.एस. रावत की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

इस संवेदनशील मामले को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने खुद निगरानी की और थानाध्यक्ष क्लेमेंटाउन को विशेष निर्देश दिए।

बिहार का युवक आरोपी, हरिद्वार में कर रहा था नौकरी

गहन जांच और मुखबिरों की मदद से पुलिस ने 11 सितंबर को आरोपी को ग्राफिक एरा के गेट नंबर 2 के पास से गिरफ्तार किया।

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अर्णव कुमार बताया,

जो मूल रूप से बिहार के पटना का रहने वाला है

और वर्तमान में हरिद्वार के शिवालिक नगर में रहकर एक फार्मा कंपनी में काम कर रहा था।

26 वर्षीय अर्णव ने स्वीकार किया कि उसने एक मोबाइल ऐप के जरिए फर्जी वीडियो बनाया और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया।

यह घटना शिक्षा जगत में सनसनी फैला दी है और साइबर अपराधों की बढ़ती चुनौतियों को रेखांकित करती है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

अर्णव कुमार पुत्र मनोज कुमार निवासी 17 सी-2 राजीव नगर, पोस्ट ऑफिस केसरी नगर, थाना राजीव नगर, जिला पटना, बिहार

हाल पता शिवालिक नगर, सिडकुल, हरिद्वार, उम्र 26 वर्ष

पुलिस टीम

1- उ0नि0 अरविंद पवार
2- हे0कां0 भूपेंद्र सिंह
3- कां0 पोपिन कुमार
4- कां0 राजीव कुमार
5- का0 कैलाश पवार

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!