देहरादून : डोईवाला नगर पालिका चुनाव में बारीक नज़र और गहरी पड़ताल को लेकर ”यूके तेज़” को लगातार अपने दर्शकों की ओर से चुनाव विश्लेषण की मांग आ रही है।
जल्द ही इस पर आपके सामने हमारी रिपोर्ट पेश होगी।
आखिर अपने घर में क्यूं हारी भाजपा ?
मधु डोभाल की क्या रही कमजोरी ?
शिल्पा नेगी को वोट क्यूं मिले और क्यूं नहीं ?
ऐसे ही मुद्दों पर आपके सामने आएगा चुनाव विश्लेषण।