Exclusive

ऐश्वर्या राय बच्चन ने की स्काइप के जरिये जॉलीग्रांट हॉस्पिटल की “स्माइल ट्रेन” टीम से बातचीत

पूर्व विश्व सुंदरी से बात कर कटे होंठ और तालु के मरीज बच्चों के चेहरे खिल उठे

स्माइल ट्रेन की ग्लोबली ब्रैंड एंबेसडर हैं अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन

देहरादून : डोईवाला स्थित हिमालयन हॉस्पिटल में स्माइल ट्रेन की ग्लोबली ब्रैंड एंबेसडर, अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन कटे होंठ व तालू के बच्चों व उनके परिजनों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग,स्काइप के जरिये रूबरू हुई। ऐश्वर्या राय को देखकर बच्चे व उनके परिजन काफी खुश व उत्साहित नजर आए।

हॉस्पिटल के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के जरिये आठ हजार से ज्यादा सर्जरी के रिकॉर्ड पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

प्लास्टिक सर्जरी विभाग के डॉ.संजय द्विवेदी ने बताया कि हिमालयन हॉस्पिटल में अब तक स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट के माध्यम से कटे होंठ व तालू के रिकॉर्ड 8100 से ज्यादा ऑपरेशन किए जा चुके हैं। इनमें उत्तराखंड सहित उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान के मरीज शामिल हैं। सर्जरी कर उनके चेहरे व आवाज को भी सुंदरता प्रदान की गई।

अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने हिमालयन हॉस्पिटल सहित प्लास्टिक सर्जरी विभाग की पूरी टीम को बधाई देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

यह सर्जरी पूरी तरह से नि:शुल्क है। यह विकृति जन्मजात होती है। हॉस्पिटल में स्माइल ट्रेन के माध्यम से इसकी सर्जरी पूरी तरह से निशुल्क की जाती है। इसके अलावा संस्थान ऐसे लोगों को एक हजार की आर्थिक सहायता भी प्रदान करता है।

हेल्पलाइन नंबर– ऐसे रोगियों की मदद के लिए हिमालयन हॉस्पिटल ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। प्लास्टिक सर्जरी विभाग में सीधे संपर्क करने के अलावा 0135-2471384, 2412127 से अधिक जानकारी हासिल कर निशुल्क सेवा का लाभ उठा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!