डोईवाला निवासी ITBP इंस्पेक्टर चन्द्र मोहन सिंह पेट्रोलिंग के दौरान शहीद
Doiwala ITBP Inspector Martyr
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : Doiwala ITBP Inspector Martyr while crossing temporary bridge and washed away with water flow.
इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस के निरीक्षक इंस्पेक्टर चन्द्र मोहन सिंह अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करते हुए शहीद हो गये हैं
Doiwala ITBP Inspector Martyr
वह डोईवाला के भानियावाला निवासी थे
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहीद चन्द्र मोहन सिंह ITBP की 17 वीं वाहिनी में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे
वह डोईवाला के भानियावाला में दुर्गा चौक के पास के रहने वाले थे
उनके पिता का नाम भूपाल सिंह है
उनके एक बेटा और एक बेटी है
इंस्पेक्टर चन्द्र मोहन सिंह हिमाचल प्रदेश के लाहुल स्पीति में तैनात थे
Doiwala ITBP Inspector Martyr
25 जुलाई 2024 को वह पेट्रोलिंग कर रहे थे
यह घटना कल शाम लगभग 4:30 बजे की है
इसी दौरान करग्युपा नाला पार करते समय वह एक अस्थायी पुल से गिर गये
वह पानी के बहाव के साथ बह गये
उन्हें तत्काल रेस्क्यू कर आर्मी हॉस्पिटल ले जाया गया
जहां उपचार के दौरान वह वीरगति को प्राप्त हो गये
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार उनका पार्थिव शरीर कल उनके निवास स्थान भानियावाला ,डोईवाला लाया जायेगा
जहां से उनका अंतिम संस्कार हरिद्वार में किया जाना बताया जा रहा है
डोईवाला विधायक बृज भूषण गैरोला,भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष नरेंद्र नेगी,परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल, मनीष नैथानी,मनोज नौटियाल,निवर्तमान सभासद हिमांशु राणा,संदीप नेगी,प्रदीप नेगी,ईश्वर सिंह रौथाण,राजेश भट्ट,मनीष धीमान,एडवोकेट मनोहर सिंह सैनी,बलविंदर सिंह,गौरव सिंह गिन्नी,विक्रम सिंह नेगी,मनमोहन नौटियाल,पंकज शर्मा,सोनू गोयल,ललित पंत,रोहित क्षेत्री,राहुल सैनी,अमित कुमार,अवतार सैनी आदि ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है