Dehradun

श्रीदेव सुमन की 106वीं जयंती पर डोईवाला कांग्रेस ने किया नमन

Doiwala Congress paid tribute to Sridev Suman on his 106th birth anniversary

देहरादून,25 मई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज नगर कांग्रेस कमेटी डोईवाला ने श्रीदेव सुमन की 106वीं जयंती के अवसर पर जॉली ग्रांट चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया.

इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके जीवन और संघर्षों पर प्रकाश डाला.

टिहरी राजशाही के खिलाफ श्रीदेव सुमन का ऐतिहासिक संघर्ष

नगर अध्यक्ष करतार नेगी ने श्रीदेव सुमन को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने टिहरी राजशाही के खिलाफ 84 दिन की ऐतिहासिक भूख हड़ताल की थी.

नेगी ने बताया कि श्रीदेव सुमन को इस दौरान कई यातनाएं दी गईं,

लेकिन वे कमजोर नहीं पड़े.

उन्हें जेल में कांच की रोटियां खाने तक को मजबूर किया गया,

फिर भी उन्होंने अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया.

इस अवसर पर करतार नेगी के साथ मोहित उनियाल, शार्दुल नेगी, चंद्रप्रकाश काला, जसवंत नेगी, अश्वनी बहुगुणा और राहुल मनवाल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

सभी ने श्रीदेव सुमन के बलिदान को याद किया और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!