देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल आज तक से
प्रशिक्षण प्राप्त रजनीश सैनी द्वारा संचालित
न्यूज़ वेब चैनल यूके तेज से जुड़े 8077062107
डोईवाला:– जिला पंचायत सदस्य टीना सिंह द्वारा आज कालूवाला व भगंलाना मैं शहीद नरेंद्र सिंह धामंदा व
शहीद मनोज सिंह नेगी जी के नाम से बनाए जा रहे शहीद द्वार का शिलान्यास किया ।
कालू वाला मैं नरेंद्र सिंह धामंदा के नाम से बनाए जा रहे शहीद द्वार के शिलान्यास के अवसर पर
उनकी माता प्रसन्नी देवी पत्नी उषा देवी पुत्र रोहित भाई देवेंद्र सिंह धामंदा, उपस्थित थे
नरेंद्र सिंह धामंदा 26 जनवरी 2012 को मणिपुर में शहीद हुए थे।वह सीआरपीएफ में थे।
उनकी उम्र उस समय 42 वर्ष थी।
इसी प्रकार शहीद मनोज नेगी के नाम से भंगलाना में बनाए जा रहे शहीद द्वार के शिलान्यास के अवसर पर मनोज नेगी की मां कौशल्या देवी भाई अनिल नेगी उनके चाचा राजेंद्र सिंह नेगी उपस्थित थे।
शहीद मनोज सिंह 2 मार्च 2003 को जम्मू कश्मीर में शहीद हुए थे। वह आर्मी में थे और 20 वर्ष की उम्र में वह शहीद हो गए ।
पंचायत चुनाव के समय कांग्रेस प्रत्याशी टीना सिंह ने जनता की मांग पर शहीदों के नाम पर द्वार बनाने की घोषणा की थी जिसका शिलान्यास आज किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गौरव चौधरी गन्ना समिति के चेयरमैन मनोज नौटियाल, ग्राम प्रधान पंकज रावत,
बीडीसी लक्ष्मी ज्याडा, गन्ना समिति के डायरेक्टर गोविंद सिंह नेगी, कुलदीप शाही, कुंदन सिंह नेगी,
आनंद सिंह नेगी, नगर पालिका के सभासद नरेश मनवाल, सुधीर थापा, मुकेश नौटियाल,
गजेंद्र सिंह कठेत,नवनीत रावत आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे