देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से
प्रशिक्षण प्राप्त रजनीश सैनी द्वारा संचालित
न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज़” से जुड़ें 8077062107
देहरादून : “कौन बनेगा करोड़पति” के ईनाम/लॉटरी लगने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के एक आरोपी को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है।
कब और कैसे हड़पे 24 लाख 84 हजार रुपये :—
रायवाला के प्रतीत नगर में रहने वाले BSF में हेड कांस्टेबल बलबीर सिंह रावत को इस गिरोह ने अपना शिकार बनाया।
“कौन बनेगा करोड़पति कम्पनी” के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के सदस्यों द्वारा फर्जी फोन कॉल/वीडियो कॉल कर उन्हें एक करोड़ बीस लाख 12000000/- रुपये के ईनाम का लालच दिया गया।
गिरोह के सदस्यों ने बलबीर सिंह रावत को अपने झांसे में लेकर चौबीस लाख चौरासी लाख 2484000/-रुपये हड़प लिए।
बीते साल 12 जून को उन्होंने रायवाला थाने में इसका मुकदमा दर्ज करवाया।
किसको किया गिरफ्तार :—
पुलिस की मेहनत आखिरकार रंग लायी।सात महीनों की दौड़-भाग के बाद आखिरकार रायवाला पुलिस ने इस केस में गिरोह के सदस्य विकास कुमार केसरी को जमुई,बिहार से गिरफ्तार किया है।
पुलिस पूछताछ में विकास ने बताया कि वह अन्य साथियों के साथ “कौन बनेगा करोड़पती”
कम्पनी का नाम का प्रयोग कर भारी ईनाम/लॉटरी लगने का लालच देकर फर्जी फोन कॉल/वीडियो कॉल
के माध्यम से धोखाधड़ी कर अलग-अलग खातों में रकम मंगवा लिया करते था।