DehradunUttarakhand

देहरादून में दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला ASI की मौत,महिला सिपाही घायल

Dehradun Accident ASI Died

 

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज़ ) : आज सुबह देहरादून Dehradun में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला ASI की मृत्यु हो गयी जबकि एक अन्य महिला कांस्टेबल घायल हो गयी है

Dehradun Accident ASI Died

प्राप्त प्राथमिक जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 9:40 बजे यह सड़क दुर्घटना हुई है

यह एक्सीडेंट आईएसबीटी फ्लाईओवर पर हुआ है

यह लोकेशन कनिष्क हॉस्पिटल से कुछ दुरी की है

एक स्कूटी पर सवार दो महिला पुलिसकर्मी को एक बस द्वारा टक्कर मार दी गयी

जिसमें हेड इंजरी ( सिर पर चोट ) के चलते एक महिला ASI की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गयी

Dehradun Accident ASI Died

इसी स्कूटी पर सवार एक अन्य महिला कांस्टेबल इस दुर्घटना में घायल हो गयी है

जिसे उपचार के लिये नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है

मृतक महिला ASI की पहचान कांता थापा के रूप में हुई बतायी जा रही है

वह उत्तरकाशी के बड़कोट थाने में तैनात बतायी जा रही है

कांवड़ ड्यूटी के लिए वह देहरादून जनपद में आयी थी

घायल कांस्टेबल शकुंतला देहरादून के कैंट थाने में तैनात बतायी जा रहे है

देहरादून पुलिस द्वारा आरोपी बस चालक को पूछताछ के लिये नेहरू कॉलोनी थाने लाया बताया जा रहा है

इस दुर्घटना में महिला पुलिस अधिकारी की मृत्यु से पुलिस विभाग में शोक व्याप्त है

क्या कहा देहरादून पुलिस ने ?

मीडिया को जारी विज्ञप्ति में देहरादून पुलिस ने कहा कि आज सिटी कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की अजबपुर फ्लाईओवर पर स्कूटी सवार पुलिसकर्मियों का एक्सीडेंट हो गया है,

सूचना पर थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस मौके पर पहुंची,

मौके पर घटना के संबंध में जानकारी करने पर जानकारी मिली कि बड़कोट उत्तरकाशी थाने में तैनात महिला ASI कांता थापा तथा देहरादून के कैण्ट थाने में नियुक्त महिला कांस्टेबल शकुंतला, जिनकी कावड़ मेला ड्यूटी हरिद्वार लगी थी,

यह दोनों महिला कर्मचारी गण शकुंतला की स्कूटी से ड्यूटी हेतु हरिद्वार जा रहे थे,

इस दौरान अजबपुर फ्लाईओवर पर पीछे से आ रही प्राइवेट वोल्वो बस नंबर UK07 PA 6999 के चालक ने बस को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी,

जिससे स्कूटी सवार दोनो महिला पुलिस कर्मी सड़क पर गिर गए

तथा ASI कांता थापा का सिर बस के पिछले टायर की चपेट में आ गया, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

दुर्घटना में म0कां0 शकुंतला को भी चोटे आई है, जिन्हें उपचार हेतु कनिष्क अस्पताल भिजवाया गया।

मृतका कांता थापा के शव को पोस्टमार्टम हेतु करोनेशन अस्पताल भिजवा गया है।

घायल महिला कांस्टेबल शकुंतला का कनिष्क अस्पताल में उपचार चल रहा है

डॉक्टरों द्वारा उनके दाहिने हाथ में फैक्चर होने की संभावना व्यक्त की गई है।

नाम पता मृतक :-

कान्ता थापा पत्नी स्व0 बृजमोहन

निवासी – वसुन्धरा विहार, थाना मुखानी, जिला नैनीताल, उम्र 58 वर्ष

हाल निवासी – आवासीय परिसर थाना कैन्ट

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!