DehradunHaridwarHealthUttarakhand

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने किया टीकाकरण अभियान का विधिवत शुभारंभ

वेब पत्रकारिता के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप्प करें 8077062107
(PRIYANKA SAINI )

देहरादून : मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने राजधानी देहरादून

के हरिद्वार बायपास रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग व्यास में

18 से 44 वर्ष के लोगों के टीकाकरण अभियान का विधिवत शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के

नेतृत्व में टीकाकरण अभियान का तीसरा दौर शुरू हो गया है

जिसके तहत प्रदेश के 50 लाख युवाओं का कोविड टीकाकरण होना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड पहला ऐसा राज्य जहां सबसे पहले

18 से 44 वर्ष के लोगों के मुफ़्त टीकाकरण की घोषणा की गई,

जिसके लिए राज्य सरकार 400 करोड़ का खर्चा वहन करेगी।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि आज से

इस टीकाकरण अभियान की विधिवत शुरुआत हो गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है

कि कोविड टीकाकरण अभियान को हर न्याय पंचायत स्तर तक भी ले जाया जाए,

मुख्यमंत्री ने कहा कि न्याय पंचायत स्तर पर कोविड-19 टीकाकरण हेतु कैंप लगाए जाएं।

मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि टीकाकरण हेतु बनाए गए सभी बूथों पर बुजुर्गों,

दिव्यांगों हेतु अलग से व्यवस्था की जाए ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा है

टीकाकरण के बाद भी मास्क. सैनिटाइजर और कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन करें।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश वासियों से अपील की है कि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें।

कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत,

विधायक राजपुर खजान दास, विधायक धर्मपुर विनोद चमोली,

मुख्यमंत्री के प्रमुख सलाहकार आरबीएस रावत जिलाधिकारी देहरादून

समेत तमाम अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!