
उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने आज अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. जिसको कांग्रेस ने “यूथ घोषणापत्र” का नाम दिया है इस मौके पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी मौजूद रहे.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज़ से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
प्रियंका प्रताप सिंह
नई दिल्ली :
क्यों रखा ‘भर्ती विधान’ नाम
इस यूथ घोषणापत्र का नाम ‘भर्ती विधान’ रखा गया है.
प्रियंका गांधी ने कहा कि इस यूथ घोषणापत्र का नाम “भर्ती विधान” इसलिए रखा गया क्योंकि यूपी में सबसे बड़ी समस्या भर्ती की ही है.
प्रियंका गांधी का वायदा “खाली पदों” को भरा जाएगा
प्रियंका गांधी ने Congress youth Manifesto पेश करते हुए कहा कि संस्कृत के शिक्षक, उर्दू के शिक्षक, आंगनबाड़ी, आशा आदि में खाली सभी पदों को भरा जाएगा.
भर्ती प्रक्रिया में नौजवानों का जो भरोसा टूटा है, उसे बहाल करने के लिए सभी परीक्षाओं के फॉर्म के लिए शुल्क माफ होंगे और बस, ट्रेन यात्रा फ्री होगी.
जॉब कैलेंडर होगा जारी
प्रियंका गांधी ने कहा एक जॉब कैलेंडर जारी होगा जिसमें भर्ती विज्ञापन, परीक्षा, नियुक्ति की तारीखें दर्ज होंगी और इसका उल्लंघन होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आरक्षण के घोटाले को रोकने के लिए हर भर्ती के लिए सामाजिक न्याय पर्यवेक्षक होंगे
इसमें ये वादे किए गए हैं.
– परीक्षार्थियों के लिए बस, रेल यात्रा मुफ्त होगी
– 8 लाख सरकारी पद महिलाओं के लिए
– 20 लाख सरकारी नौकरियों की गारंटी
– शिक्षकों के 1.50 लाख खाली पद भरे जाएंगे.
– जॉब कैलेंडर बनाया जाएगा. पेपर, ज्वाइनिंग की तारीख तय होगी.
– 30 साल से कम उम्र के उद्यमियों को प्राथमिकता
– सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के शुल्क माफ करेंगे
– सीड स्टार्टअप फंड के लिए 5 हजार करोड़
क्या कहा राहुल गांधी ने
राहुल गांधी ने कहा कि हम आपको रोजगार कैसे और किस प्रकार से दिलाएंगे, यह सब हमने इस मेनिफेस्टो में लिखा है. इस मेनिफेस्टो को बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश के युवाओं के साथ बात की है और जो उनके विचार है वह हमने इस मेनिफेस्टो में डाले हैं. राहुल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हर 24 घंटे में लगभग 880 युवा रोज़गार खोते हैं. भाजपा के पिछले 5 सालों शासन में लगभग 16 लाख युवाओं ने रोज़गार खोया है.