DehradunSportsUttarakhand
उत्तराखण्ड का पहला गोल्ड मेडल आने की सभी को बधाई:- रेखा आर्या
Congratulations to everyone for Uttarakhand's first gold medal:- Rekha Arya

देहरादून,30 जनवरी 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज खिलाड़ियों की शानदार जीत पर खेल मंत्री रेखा आर्या नें कहा कि वुशु की हमारी टीमों ने अब तक बहुत शानदार प्रदर्शन किया है।
हमारे पहले तीनों पदक वुशु की विभिन्न स्पर्धा में ही आए हैं।
उत्तराखंड के लिए 38 वें नेशनल गेम्स में पहला गोल्ड मेडल जीतने पर मैं अकोम तापस को हार्दिक बधाई देती हूं।
साथ ही ब्रॉन्ज मेडल जीतने के लिए विशम कश्यप को भी शुभकामनाएं।
हमारी वुशु टीम को शानदार तैयारी कराने वाले कोच और सपोर्टिंग स्टाफ भी बधाई के पात्र हैं।
मुझे उम्मीद है कि जैसे-जैसे खेल स्पर्धाएं होती जाएगी
हमारी दूसरी टीमें भी इन खेलों में शानदार प्रदर्शन करेंगी।