सीएम धामी ने खटीमा में की धान रोपाई, किसानों के श्रम को किया नमन
CM Dhami planted paddy in Khatima, paid tribute to the hard work of the farmers

खटीमा,5 जुलाई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को खटीमा के नगरा तराई क्षेत्र स्थित अपने खेत में धान की रोपाई कर किसानों के अथक परिश्रम, त्याग और समर्पण के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि खेतों में उतरकर उन्हें अपने पुराने दिन याद आ गए.
उन्होंने अन्नदाताओं को न केवल हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ बताया, बल्कि उन्हें हमारी संस्कृति और परंपराओं का संवाहक भी कहा.
“हुड़किया बौल” से भूमि और जल देवताओं की वंदना
इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत “हुड़किया बौल” के माध्यम से भूमि के देवता भूमियां, जल के देवता इंद्र और छाया के देवता मेघ की वंदना भी की.
मुख्यमंत्री का यह सांस्कृतिक जुड़ाव और कृषकों के साथ आत्मीय सहभाग क्षेत्रीय जनता के लिए एक गहरी प्रेरणा साबित हुई.
ग्रामीण संस्कृति और लोककलाओं के संरक्षण की दिशा में प्रेरणादायक कदम
मुख्यमंत्री धामी की यह पहल उत्तराखंड की ग्रामीण संस्कृति, कृषकों के महत्व और पारंपरिक लोककलाओं के संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है.